विन डीजल हॉलीवुड की मसाला फिल्मों के सलमान खान हैं. बिना सिर-पैर की फिल्मों में वे उसी अंदाज की अतिनाटकीयता भरने के लिए मशहूर रहे हैं जिस तरह की कम समझदार फिल्मों में हमारे यहां यह काम सलमान खान या रजनीकांत बरसों से करते आए हैं. विन की कोई फिल्म असफल नहीं होती और उनकी नई फिल्म ‘ट्रिपल एक्स – द रिटर्न ऑफ जेन्डर केज’ से हॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं दीपिका के लिए यही इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है. कि फिल्म कैसी भी हो, वो लहरें खूब पैदा करेगी.

ट्रेलर से पहले के इस ट्रेलर-टीजर में दीपिका पादुकोण की तीन झलकियां देखकर शर्तिया मन निहाल हो जाता है क्योंकि ऐसा पहले कभी हुआ नहीं, कि एक देसी नायिका ने विदेशी फर्श पर खड़े होकर हॉलीवुड की मसाला फिल्मों का अर्श छूने का साहस दिखाया हो. लेकिन क्या एशियाई मूल के एक्टर के लिए हॉलीवुड की फिल्मों में स्टीरियोटाइप्ड चरित्र-चित्रण से बचने का यही एक तरीका बचा है कि वह हॉलीवुड की नौजवान युवतियों की तरह का ही एक और सामान बन जाए? जैसे दीपिका इस फिल्म में बाकी की दो नायिकाओं की तरह ही विन डीजल के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हुए नजर आती हैं.

ट्रिपल एक्स का यह किरदार दीपिका के लिए उस तरह का मजबूत किरदार नहीं लग रहा जिस तरह का हासिल करने की काबलियत ‘क्वांटिको’ के बहाने प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई थी

अभी तक का चलन देखें तो इस तरह की फिल्मों में नायिकाएं कहानी के लिए अहम होने से ज्यादा नायक की मर्दानगी और उसके साहस को जस्टीफाई करने के लिए अहम होती हैं. ट्रिपल एक्स का यह किरदार दीपिका के लिए उस तरह का मजबूत किरदार नहीं लग रहा जिस तरह का हासिल करने की काबलियत ‘क्वांटिको’ के बहाने प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई थी, ऐसा ट्रिपल एक्स का ही ट्रेलर-टीजर कहता है.

विन डीजल की फ्रेंचाइजी वाली फिल्मों की खासियत यह भी रही है कि वे एक ही कहानी अनेकों बार कहने के लिए जानी जाती हैं. एक नायक महानायक का भी चार गुना अवतार होता है और बेहद भारी आवाज का स्वामी यह नायक अपनी टीम बनाकर खलनायक की खाल उतार देता है. हर बार. ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ तो पता नहीं कितनी बार की उबाली हुई इसी चायपत्ती से अब भी नयी चाय बना-बनाकर बेच रही है और ‘ट्रिपल एक्स’ की यह तीसरी फिल्म भी उसी परिपाटी पर सफलता की नयी परीकथा रचना चाहती है. तरीका भी आसान है, एक-सी उबाऊ कहानी पर थोड़े से नयनाभिराम एक्शन-दृश्य रचने वाली ऐसी फिल्में इस तरह की सफलता नये-नये बाजार खोजकर हासिल करती हैं.

दीपिका के इस फिल्म में आने के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब देसी नायिका ने विदेशी फर्श पर खड़े होकर हॉलीवुड की मसाला फिल्मों का अर्श छूने का साहस दिखाया हो

हॉलीवुड की बाकी अनगिनत नई एक्शन फिल्मों की तरह ही ‘ट्रिपल एक्स’ ने भी इन नये बाजारों को अपनी फिल्म में चाइनीज, थाई और हिंदुस्तानी एक्टर को अहम रोल देकर साधा है. ‘आईपी मैन’ वाली फिल्मों के प्रसिद्ध चाइनीज अभिनेता डोनी इसमें हैं, टोनी जा नामक एक बेहद मशहूर थाई एक्शन हीरो भी साथ हैं और हिंदुस्तानी बाजार में मनमाफिक सफलता हासिल करने के लिए आज की सफलतम भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तो हैं ही.

अच्छा है कि विन की फिल्मों से अब जेसन स्टेथम (लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग और स्नैच जैसी फिल्मों से प्रसिद्ध हुए एक्शन हीरो) की फिल्मों जैसी ही नाउम्मीदी रखने वाले चुनिंदा दर्शकों के लिए दीपिका पादुकोण ने ‘ट्रिपल एक्स’ के प्रति दिलचस्पी को बनाए रखा है. पहली वाली ‘ट्रिपल एक्स’ (2002) में वैसे भी कुछ कमाल के स्टंट्स थे और खलनायक के पीछे ‘दौड़ा-दौड़ा भागा-भागा सा’ को एक्शन से परिभाषित करते नायक विन डीजल भी सिर्फ वहीं मौजूद थे. इस बार भी होंगे, उम्मीद है और साथ में दीपिका का रोल इतना कम दमदार भी नहीं होगा जितना इस ट्रेलर-टीजर में दिख रहा है, दो गुना उम्मीद है.

लेकिन कहानी का क्या? वो, फिर कभी और सही!

Play