नोटबंदी से प्रभावित वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान देश की विकास दर सात फीसदी रही है. वहीं सरकार के दूसरे अग्रिम अनुमान में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 में विकास दर 7.1 प्रतिशत रहेगी. ये आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी सीएसओ ने जारी किए हैं. देश की आर्थिक विकास दर के आंकड़े और पूर्वानुमान जारी करने वाली आधिकारिक संस्था सीएसओ ही है.

इसके साथ ही सीएसओ ने पहली और दूसरी तिमाही में हुई जीडीपी वृद्धि के संशोधित आंकड़े भी जारी किये हैं. पहली तिमाही में संशोधित वृद्धि दर बढ़कर 7.2 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 7.4 प्रतिशत हो गई. आशंका जताई जा रही थी कि आठ नवंबर 2016 को हुए नोटबंदी के फैसले से तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए होंगे. जनवरी में नोटबंदी के प्रभाव को शामिल किये बिना जारी हुए पहले अग्रिम अनुमान में भी पूरे वर्ष की वृद्धि का यही आंकड़ा पेश किया गया था.