तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में ‘इंदिरा कैंटीन’ का संचालन शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस कैंटीन का उद्घाटन किया है. इसके जरिए लोगों को पांच रुपये में नाश्ता, जबकि 10-10 रुपये में दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा. इस पहल के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी सरकार की प्रशंसा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह ‘सभी को भोजन’ देने की कांग्रेस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है और इसके चालू होने से अब बेंगलुरु में कोई भी भूखा नहीं रहेगा.
कर्नाटक सरकार ने पहले चरण में बेंगलुरु में 101 इंदिरा कैंटीन शुरू की हैं. खबरों के मुताबिक अक्टूबर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बेंगलुरु के सभी 97 वार्डों में इंदिरा कैंटीन खोलने की योजना है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भूख और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में इसे ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने इस साल के बजट में इस योजना की घोषणा की थी.
कर्नाटक से पहले तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर दूसरे राज्य भी ऐसी योजना शुरू कर चुके हैं. इसी साल अप्रैल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ‘दीनदयालु थाली’ योजना शुरू की थी, जहां पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलता है. वहीं, राजस्थान की वसुंधरा सरकार प्रदेश के 12 शहरों में अन्नपूर्णा रसोई योजना चला रही है. यहां तीन रुपये में नाश्ता और आठ रुपये में खाना मिलता है. इसके अलावा जून में गुजरात सरकार ने श्रमिकों के लिए श्रमिक अन्नपूर्णा योजना शुरू की है. इसी तर्ज पर पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार भी सस्ती रोटी योजना चला रही है.
Indira Canteen is another step towards the "Food for All" commitment of the Congress. I congratulate the Karnataka Govt. for this initiative pic.twitter.com/SlYoJwbeAH
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 16, 2017
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.