प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया. राज्य को हर संभव सहायता देने का वादा करते हुए उन्होंने बाढ़ से नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल भेजने का भी आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे पूर्णिया पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उनका स्वागत किया था.

उधर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे सवाल उठाया है. बाढ़ का पानी घटने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘पहले जब बाढ़ आई तब मोदी जी ने न तो राज्य का दौरा करने की जरूरत समझी और न ही एक पैसे की मदद ही दी.’ राज्य में बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘बिहार में बाढ़ आई नहीं, बल्कि लाई गई है. नीतीश के इंजीनियर बांधों को काटकर यह बाढ़ लाए हैं.’

बिहार में इस साल आई बाढ़ को हाल-फिलहाल की सबसे भीषण बाढ़ बताया जा रहा है. इससे राज्य के 15 जिलों के सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा 300 से ज्यादा लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है. हालांकि अब कई इलाकों से बाढ़ का पानी उतरना शुरू हो गया है और लोग अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं.