‘सहनशीलता की संस्कृति की रक्षा करना सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है.’
— मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का यह बयान कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की पृष्ठभूमि में आया. उन्होंने हिंसा और अराजकता को देश के सामाजिक सद्भाव और विविधता में एकता की ताकत तोड़ने की साजिश बताया. मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा, ‘हमारी विविधता में एकता ने भारत को पूरी दुनिया में विशेष दर्जा और सम्मान दिलाया है. अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करने के मामले में भारत दुनिया के कई लोकतांत्रिक देशों से आगे है.’ उनका यह भी कहना था कि केंद्र सरकार अपने विकास के एजेंडे पर किसी भी तरह के विनाशकारी एजेंडे को हावी नहीं होने देगी.

‘नोटबंदी जीडीपी में गिरावट की वजह नहीं हो सकती.’
— अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का यह बयान चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर 5.7 फीसदी रहने पर आया. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के बाद कई तिमाहियां बीत चुकी हैं. अगर नोटबंदी से कोई गिरावट होनी होती तो वह नोटबंदी की घोषणा के बाद की तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2016) में दिखाई दे जाती.’ अमित शाह ने कहा कि जीडीपी की यह गिरावट अस्थायी और तकनीकी कारणों की वजह से आई है. तीन दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का यह भी कहना था कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी. 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में भाजपा के अभी 10 विधायक हैं.
‘अंतर-मंत्रालयी विवादों को अदालत के बाहर सुलझाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी.’
— रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बात अदालतों में लंबित सरकार से जुड़े मुकदमों को घटाने के प्रयासों को लेकर कही. सरकार को सबसे बड़ा याचिकाकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा, ‘देश की अदालतों में तीन करोड़ मामले लंबित हैं जिनमें से 46 फीसदी सरकार के मंत्रालयों और विभागों से जुड़े हैं.’ रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि ऑनलाइन मध्यस्थता और सुलह जैसे विकल्पों से मुकदमों को घटाने और विभागों को अपने विवादों के लिए अदालत न जाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक सरकार के इस कदम से अदालतें आम लोगों तक न्याय पहुंचाने पर ध्यान दे पाएंगी.
‘कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है तो वहां पर पत्रकार की हत्या के लिए मोदी जी या संघ की विचारधारा कैसे जवाबदेह हुई?’
— कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के महासचिव
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए कही. बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था कि जो भी भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा के खिलाफ बोलता है तो उस पर दबाव बनाया जाता है, उसे पीटा जाता है और यहां तक कि उसकी हत्या भी कर दी जाती है. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. भाजपा नेता ने आगे कहा कि गौरी लंकेश की हत्या के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार जवाबदेह है, लेकिन विपक्ष केंद्र सरकार की आलोचना कर रहा है, जिससे भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
‘उत्तर कोरिया नौ सितंबर को नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है.’
— ली नाक-योन, दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ली नाक-योन का यह बयान उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों से स्थिति और गंभीर होने की आशंका जताते हुए आया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उत्तर कोरिया अब पूर्ण नाभिकीय हथियार हासिल करने से बहुत ज्यादा दूर नहीं है.’ ली नाक-योन ने आगे कहा कि उत्तर कोरिया के दुस्साहस को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है. इस बीच दक्षिण कोरिया में अमेरिका द्वारा मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के खिलाफ प्रदर्शन सामने आए हैं. यहां प्रदर्शनकारियों ने उस रास्ते को बंद करने की कोशिश की, जहां से अमेरिकी सेना मिसाइल इंटरसेप्टर लॉन्चर ले जा रही थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.