राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इसे देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों की छुट्टी को रविवार तक बढ़ा दिया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता. रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.’ इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए लोगों से बाहर निकलने से बचने की भी अपील की है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे फसलों के अवशेष जलाने की समस्या से निपटने के मुद्दे पर अन्य राज्यों के अपने समकक्षों को पत्र लिखने जा रहे हैं. दिवाली के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध और कोहरे के लिए आसपास के राज्यों में फसलों के अवशेष जलाने को प्रमुख वजह माना जा रहा है.

इस बीच नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से जवाब मांगा है. इसमें इस आपदा से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने को कहा गया है. सीपीसीबी के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 100 का स्तर संतोषजनक माना जाता है. सामान्य तौर पर दिल्ली में एक्यूआई 300 से 400 के बीच रहता है. लेकिन मंगलवार को यह 448 हो गया. बुधवार को स्थिति और बिगड़ गई और यह बढ़कर 484 अंक हो गया.