Play

सलमान खान की फिल्मों में ऐसे कई संवाद आते रहे हैं, जो तुरत-फुरत आम बातचीत का हिस्सा बन जाते हैं. मैंने प्यार किया के ‘दोस्ती में नो थैंक्स नो सॉरी’ से लेकर दबंग के ‘स्वागत नहीं करोगे हमारा’ तक उनके लोकप्रिय संवादों की एक लंबी लिस्ट बनाई जा सकती है. लेकिन इस बार सलमान खान का कोई संवाद नहीं, बल्कि उनका एक गाना हमारी शब्दावली में एक नया शब्द जोड़ सकता है. आज रिलीज हुआ उनका यह गाना ‘स्वैग से स्वागत’ दिसंबर में रिलीज हो रही फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का हिस्सा है. इसे इरशाद कामिल ने लिखा है और विशाल ददलानी के साथ नेहा भसीन ने गाया है.

स्वैग से स्वागत में सलमान के पिछले कई हिट गानों से मसाला उठाकर डाला गया है. हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के शब्दों का जो मिक्चर, कैरेक्टर ढीला, सेल्फी लेले रे या सजन रेडियो जैसे गानों में देखने को मिला था, वह इसमें भी दोहराया गया है. हालांकि पिछले कुछ समय से सलमान के पॉपुलर गाने इमोशनल या रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर के रहे हैं. इस लिहाज से स्पेशल नंबर्स की गिनती में शामिल किया जा सकने वाला गाना लेकर वे लंबे वक्त बाद आए हैं. यह गाना इन मायनों में भी खास हो जाता है कि वे इसमें ग्रीस की शानदार लोकेशंस में गुनगुनाने के साथ-साथ रैप पर भी होंठ हिलाते और टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर दर्शकों के सामने यह वाला सलमान सालों बाद लौटा है और इसका सब स्वैग से स्वागत करेंगे, यह भी पक्का ही लग रहा है.