प्रदीपिका सारस्वत स्वतंत्र पत्रकार हैं और दिल्ली में रहती हैं.
बचपन, बेशक हमारी ज़िंदगी की नींव है. शुरुआती कुछ सालों में जिस तरह की ईटें इस नींव में रख दी जाती हैं, वैसी ही इमारत बन जाती है. बहुत कम ऐसा होता है कि हम बचपन के उस सांचे को छोड़कर बिलकुल अलग ही शक्ल अख्तियार कर लें.
मैं अगर पलटकर देखूं तो दो चीज़ें हैं, जिनसे मेरी नींव की ईटों का चुनाव तय हुआ. मेरे पिता का किताबों से लगाव और विमाता का मुझे पसंद न करना. मैंने मात्र तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था और मां की कमी से खाली हुई जगह को बहुत जल्द पापा ने किताबों से भर दिया. मुझे याद है जब मैं दूसरे दर्जे में थी तो रविवार का दिन नंदन-बालहंस की कहानियां पढ़ने में और पापा के साथ बैठकर वर्ग-पहेलियां हल करने में बीतता था. पापा ने मेरे और बहन के लिए कभी खिलौने नहीं खरीदे. इसके बजाय रूसी लोक कथाओं से लेकर पंचतंत्र और तेनालीराम की कहानियों तक काफी कुछ लाकर दिया.

कई बार ऐसा होता कि जब मैं मां की बेरुखी या डांट से दुखी होती तो अपनी किस्से-कहानियों की दुनिया में चली जाती. स्कूल का होमवर्क करते हुए, खेलते हुए या फिर घर के छोटे-मोटे कामों में मां की मदद करते हुए मैं अपने आस-पास के माहौल का हिस्सा होते हुए भी वहां नहीं होती. इस दौरान मैं हाल की पढ़ी किसी कहानी का पसंदीदा पात्र बनकर जीने लगती थी. इसका नतीजा ये होता कि मां के दुर्व्यवहार करने पर भी मेरे आंसू और गुस्सा ज्यादा देर तक टिकते नहीं थे. वह सब भीतर कहीं दब जाता और किस्सों-कहानियों के जरिए मेरी खुशी फिर ऊपर आ जाती. मतलब मैं वापस हंसने-मुस्कुराने लगती और खुली आंखों से सपने देखने लगती.
बच्चों के लिए लिखी गई कहानियों की सबसे प्यारी बात होती है कि वो रास्ता दिखाती हैं, एक उम्मीद जगाती हैं. आपको इस बात का यकीन देती हैं कि एक दिन सब ठीक हो जाता है. बचपन में पढ़ी उन कहानियों ने ही मेरे भीतर जिंदगी से जुड़ा यकीन पैदा किया है. अब सोचती हूं कि वो किताबें न होतीं तो मैं कैसे खुद को बचाकर रख पाती.
एक लुभावनी दुनिया पैदा करने के बावजूद बच्चों की कहानियां बहुत दिनों तक मुझे बांध कर नहीं रख पाईं. जब मैं पांचवीं में पहुंची तो चुपचाप से वो किताबें पढ़ने लगी जो पापा लाइब्रेरी से अपने लिए लाया करते थे. चुपचाप इसलिए कि मुझे वो किताबें पढ़ने की इजाज़त नहीं थी. इस तरह चोरी-छुपे मैंने उन किताबों को भी पढ़ना शुरू कर दिया जो बड़ों के लिए मानी जाती थीं.
उन दिनों पापा प्रेमचंद या शरतचंद लाया करते थे, और भी तमाम लेखक जो अब तो मुझे याद भी नहीं. वो किताबें मेरी उम्र से बहुत ऊपर की थीं इसलिए उनमें लिखी बातें कभी समझ में आती थीं तो कभी ऊपर से निकल जातीं. लेकिन उनमें एक तिलस्म था, एक अलग तरह का जादू था जो बच्चों की कहानियों से बहुत गहरा था. सो मैं रात-रातभर जागकर वो किताबें पढ़ा करती.
इन सब किताबों में परिवार, समाज और रिश्तों की वो जटिलताएं थीं, जो मेरे बाल-मन को उलझाकर रख देतीं थीं. मुझे लगता जैसे मेरी कहानी भी इन्हीं कहानियों जैसी है. लगता कि हर बच्चे की, हर वयस्क की ऐसी ही कोई कहानी होती होगी. तब से मैंने अपनी हर परेशानी को किताब का एक पन्ना मानकर देखना शुरू कर दिया. सोचती थी कि अगर जीवन में ये समस्या है तो इसका होना भी ज़रूरी है. ये न होगी तो कहानी उतनी दिलचस्प नहीं होगी. कभी-कभी ये भी सोचती थी कि जब मैं अपनी किताब लिखूंगी तो ये अनुभव बड़े काम आएंगे.
किताबों से एक फायदा यह भी हुआ कि एक तरफ तो किताबों ने मेरे जीवन की अब तक बड़ी लगने वाली समस्याओं को मेरे लिए यूनिवर्सल और आम बना दिया था. वहीं दूसरी तरफ तमाम सवाल भी मेरे मन में उठने लगे थे, हालांकि मैं उस वक्त इनके जवाब किसी से पूछ नहीं सकती थी. इसका नतीजा ये हुआ कि मैंने खुद को उन सवालों का जवाब देना शुरू कर दिया. इस तरह मेरी दुनिया मुझ से शुरू होकर किताबों तक जाती, और वापस मुझ तक लौट आती. हालत ये होती कि कई बार मेरी छोटी बहन खेलने के लिए मुझे आवाज़ देती रह जाती और मैं किसी किस्से में डूबी बस थोड़ी देर-थोड़ी देर कहकर उसे टालती रहती.
पांचवीं के बाद मेरा एडमिशन बोर्डिंग स्कूल में करवा दिया गया. वहां न तो हर वक्त मेरा पीछा करने वाली विमाता की आंखें थीं और ना ही किताबों की कोई कमी. मैंने ढेरों किताबें पढ़ीं. हिंदी की क्लास में, फिज़िक्स की क्लास में, स्पोर्ट्स आवर्स में या सोने के घंटों में, मैं अक्सर कुछ न कुछ पढ़ रही होती थी. कौन जाने मैंने उन किताबों को कितना समझा. अब पढ़ते-पढ़ते मैं कभी-कभार लिखने भी लगी थी. उन दिनों कभी ऐसा नहीं लगा कि जो मैं कर रही थी, उसके सिवा कुछ और किया जाना चाहिए था.
आज जब मैं खुद को देखती हूं तो सोचती हूं कि शायद इतनी जल्दी मुझे वो किताबें नहीं पढ़नी चाहिए थीं जो मेरी उम्र के बच्चों के लिए नहीं लिखी गई थीं. उतनी जल्दी मुझे दुनिया की पेचीदगी का पता नहीं चलना चाहिए था. शायद कुछ और वक्त मुझे मिलना चाहिए था - दुनिया को बच्चे की कच्ची निगाह से देखने को. फिर ये भी लगता है कि शायद मेरे लिए वही ठीक था, मेरी कहानी को ऐसे ही ढलना था. मेरे सपनों की नींव किताबों को ही बनना था.
(पाठक बचपन से जुड़े अपने संस्मरण हमें mailus@satyagrah.com या anjali@satyagrah.comपर भेज सकते हैं.)
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.