राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक संगठन ने कथित ‘लव जिहाद’ के जवाब में मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी कराने की घोषणा की है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ अभियान के तहत वह अगले हफ्ते से छह महीने के भीतर 2100 मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी करने में मदद करेगा. संगठन ने ऐसे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ सामाजिक और आर्थिक सहायता देने की भी बात कही है.

रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू जागरण मंच ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों से शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई जाएगी और इसके लिए लड़कियों को अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं होगी. उत्तर प्रदेश में हिंदू जागरण मंच के प्रमुख अज्जू चौहान ने माना कि ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ अभियान ‘लव जिहाद’ की प्रतिक्रिया (रिवर्स लव जिहाद ) है. उन्होंने कहा, ‘लव जिहाद में मुस्लिम युवक केवल हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं. वे अपनी मुस्लिम पहचान छिपा लेते हैं. हाथ में कलावा बांधकर माथे पर तिलक लगा लेते हैं. यहां तक कि हनुमान चालीसा का भी पाठ करते हैं...जो जिस भाषा में समझेगा, उसको वैसे समझाएंगे.’

हिंदू जागरण मंच के राज्य प्रमुख अज्जू चौहान ने ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ अभियान को जनसंख्या नियंत्रण का भी एक उपाय बताया है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी मुस्लिम लड़की की मुस्लिम परिवार में शादी होती है तो वह 10 बच्चों को जन्म देती है. और जब ये बच्चे बड़े होते हैं तो हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं.’ अज्जू चौहान के मुताबिक किसी मुस्लिम लड़की की हिंदू परिवार में शादी होने पर वह अधिक बच्चे नहीं पैदा करेगी.