Play

देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज से 70 साल पहले देश की राजधानी दिल्ली में पहला गणतंत्र दिवस समारोह हुआ था. हालांकि उस दिन परेड राजपथ पर नहीं बल्कि पुराने किले के सामने स्थिति ब्रिटिश स्टेडियम में हुई थी. आज इस जगह चिड़ियाघर और नेशनल स्टेडियम है. इस मौके पर तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अलावा जनरल फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा भी मौजूद थे. ब्रिटेन से किंग जॉर्ज षष्ठम ने भारत को शुभकामनाएं भेजी थीं. परेड आज की तरह भव्य नहीं थी. तीनों सेनाओं की कुछ ही टुकड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था, आज की तरह उस दिन झांकियां नहीं निकाली गई थीं. हां, डकोटा और स्पिटफ़ायर जैसे छोटे विमानों ने हवाई करतब जरूर दिखाए थे.


सत्याग्रह पर मौजूद चुनी हुई सामग्री को विज्ञापनरहित अनुभव के साथ हमारी नई वेबसाइट - सत्याग्रह.कॉम - पर भी पढ़ा जा सकता है.