जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने एक कैंप पर हुए आतंकी हमले को विफल कर दिया है. ये हमला सोमवार को श्रीनगर करननगर स्थित कैंप पर हुआ. आतंकियों और पुलिस के जवानों के बीच हुई गोलीबारी में एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया.
Jammu & Kashmir: Latest #Visuals from Srinagar's Karan Nagar where an encounter is underway at a CRPF camp ( Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/klOw6GVs4W
— ANI (@ANI) February 12, 2018
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह चार बजे के आसपास एक गार्ड ने हथियारबंद दो लोगों को कैंप की तरफ आते देखा था. उन्होंने बताया कि गार्ड ने दोनों लोगों पर फायर किया जिसके चलते हथियारबंद दोनों व्यक्ति वहां से भाग निकले. इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान एक इमारत के नजदीक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी कैंप में नहीं घुस पाए, इसलिए वे नजदीक की इमारतों में जाकर छुप गए. प्रवक्ता के मुताबिक गोलीबारी अभी भी जारी है.
Jammu & Kashmir: Encounter underway at CRPF camp in Srinagar's Karan Nagar. 23 Bn CRPF engaged in firing; Visuals deferred by unspecified time pic.twitter.com/mHFf3UNHyf
— ANI (@ANI) February 12, 2018
उधर, जम्मू के सुंजवान स्थित सैन्य कैंप पर हुए आतंकी हमले को 51 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. इस हमले में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सेना के पांच जवान और एक नागरिक शामिल हैं. सेना की जवाबी कार्रवाई में अब तक चार आतंकी मारे जा चुके हैं. गोलीबारी अभी भी जारी है.
Jammu: Wreath laying ceremony of Subedar Madal Lal Choudhary who lost his life in #SunjwanArmyCamp terrorist attack pic.twitter.com/PFy3R9GLlV
— ANI (@ANI) February 12, 2018
इस बीच पाकिस्तान ने बयान जारी करते हुए हमले में खुद के शामिल होने के आरोपों को खारिज कर दिया. उसने कहा कि भारतीय मीडिया और अधिकारी जांच शुरू होने से पहले ही गैरजिम्मेदाराना बयान देने लगते हैं. बयान में पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने भारत पर आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान को बदनाम करने और जानबूझकर युद्ध के लिए भड़काने का अभियान चलाता है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें