कर्नाटक की विधानसभा में कांग्रेस की संख्या में एक सीट का इजाफा हो गया है. बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में उसकी प्रत्याशी सौम्या रेड्डी ने जीत दर्ज की है. एनडीटीवी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को लगभग 4000 वोटों से हराया. सौम्या रेड्डी को 54,045, जबकि बीएन प्रहलाद को 50,270 वोट मिले. इसके साथ राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 79 हो गई है.
कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा का चुनाव हुआ था. लेकिन जयनगर सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी वीएन विजयकुमार का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया था. इस सीट पर 11 जून को मतदान कराया गया था, जिसमें 55 फीसदी वोट पड़े थे. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी ने दावा किया कि उन्हें विरोधी पार्टी के मतदाताओं का भी समर्थन मिला है. सौम्या रेड्डी, सिद्धारमैया सरकार में मंत्री रहे रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं जो जयनगर सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं.
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनने के बाद यह पहला चुनाव हुआ था. जेडीएस ने पहले जयनगर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन बाद में उसका नाम वापस ले लिया था. बीते महीने कर्नाटक में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत नहीं जुटा पाई थी. इसके बाद जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.