अमेरिका से भारत को छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिलना लगभग तय हो गया है. अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक एच-64ई हेलीकॉप्टर लगभग 93 करोड़ डॉलर (लगभग 62.92 अरब रुपए) में भारत को बेचने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया मुताबिक यह प्रस्ताव अब अमेरिकी संसद की मंज़ूरी के लिए जाएगा. अगर किसी सांसद ने इस पर आपत्ति नहीं जताई तो सौदा जल्द ही अमल में आ सकता है. ख़बर के मुताबिक सिर्फ़ हेलीकॉप्टर ही नहीं नाइट विज़न सेंसर, जीपीएस गाइडेंस, हेलफायर एंटी-आर्मर और स्टिंगर एयर-टु-एयर मिसाइल भी इस सौदे के तहत भारत को दी जाएंगीं.
बताया जाता है कि इस तमाम साजो-सामान की आपूर्ति लॉकहीड मार्टिन, जनरल इलेक्ट्रिक और रेथॉन कंपनियों के जरिए होगी. अमेरिकी सामरिक सुरक्षा सहयोग एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘इस आपूर्ति से भारतीय सुरक्षा बलों के आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी. साथ ही क्षेत्र के मूलभूत सैन्य संतुलन में भी किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.