दिल्ली में चुनी हुई सरकार और उपराज्यपाल के बीच अधिकारों के बंटवारे को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. इसके चलते ट्विटर पर DelhiPowerTussle ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल हुआ है. यहां एक बड़े तबके ने इस फैसले पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यहां की जनता को बधाइयां दी हैं. इसके साथ ही यहां सुप्रीम कोर्ट की भी तारीफ हो रही है. वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह का ट्वीट है, ‘यह संविधान की मूल भावना और दिल्ली की जनता की जीत है. इसी तरीके से संवैधानिक अदालतें (संवैधानिक खंडपीठ) काम करती हैं. इस मौके पर सभी पांचों जजों ने आगे बढ़कर एक बार फिर हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को मजबूत किया है...’

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल भूमि, पुलिस और कानून-व्यवस्था के अलावा किसी दूसरे मसले पर राज्य सरकार के कामकाज में दखल नहीं दे सकते. इस हवाले से फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस फैसले को उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के लिए एक झटका बताया है. हालांकि शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी भी की है कि दिल्ली में अराजकता की स्थिति पैदा नहीं की जा सकती और यहां भाजपा समर्थक इसे अपनी जीत बता रहे हैं. चूंकि इस मसले पर कांग्रेस अब भी दुविधा में दिख रही है और इसको लेकर भी यहां कुछ प्रतिक्रियाएं आई हैं. वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई का ट्वीट है, ‘कांग्रेस को इस मसले पर पहले से अपनी रणनीति तैयार करनी चाहिए थी.. आज के फैसले के बाद वह न तो यहां की रही, न वहां की... ’
सोशल मीडिया में सुप्रीम के कोर्ट के इस फैसले पर आई कुछ और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं :
अरविंद केजरीवाल की तरह अब मोदी जी को भी अपने काम में बाधा बन रहे नेहरू के खिलाफ केस करना चाहिए.
राजेश प्रियदर्शी | @priyadarshibbc
सदा सत्य बोलो, मिल जुलकर काम करो, संविधान का पालन करो, अच्छे बच्चे झगड़ा नहीं करते, चलो घर जाओ और प्यार से रहो, दोनों बच्चे कह रहे हैं कि हम जीते, हम जीते.
दिल्ली की जनता सुप्रीम कोर्ट से :
All dehli people to SUPREME COURT#DelhiPowerTussle pic.twitter.com/7h84PQajTx
— भाई साहब (@Bhai_Saaheb) July 4, 2018
केंद्र सरकार की ओर से नई डस्टबिन का ऑर्डर प्लेस कर दिया गया है ताकि दिल्ली के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ‘उचित’ सम्मान दिया जा सके.
पहली तस्वीर : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल
दूसरी तस्वीर : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल
#DelhiPowerTussle
— Faking News (@fakingnews) July 4, 2018
Pic 1: LG before the Supreme Court Judgement
Pic2 : LG after the Supreme Court Judgement pic.twitter.com/6xlfMRmlk9
अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी से – आज डिनर में क्या है?
पत्नी – बैजल का भर्ता!
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें