यूरोप के विकसित देश फ्रांस को पछाड़ते हुए भारत दुनिया की छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. विश्व बैंक की तरफ से बुधवार को यह घोषणा 2017 के अपने आंकड़े अपडेट करने के बाद की गई. बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक बीते साल के अंंत तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) जहां 2.597 लाख करोड़ डॉलर का हो गया तो वहीं फ्रांस के लिए यह आंकड़ा 2.582 लाख करोड़ डॉलर का रहा.

बीते साल भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के अलावा वस्तु और सेवाकर (जीएसटी) का भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था पर आगे चलकर स्थितियां संभल गईं. आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके बाद चीन का स्थान आता है. तीसरे स्थान पर जापान, उसके बाद जर्मनी और फिर ब्रिटेन आते हैं.

उधर, भारत के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5 प्रतिशत के इर्द-गिर्द रहेगी. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भी साल 2018 में भारत के आर्थिक विकास की दर के 7.4 फीसदी जबकि 2019 में इसके बढ़कर 7.8 प्रतिशत होने का अनुमान जाहिर कर चुका है. आर्थिक विकास की मौजूदा दर और अगले साल की संभावनाओं के लिहाज से भारत फिलहाल अपने पड़ोसी देश चीन से आगे है.