भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी की एक तस्वीर कल से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इस तस्वीर में वे कुछ लोगों के साथ सिर पर कलश उठाए हुए दिख रहे हैं. चूंकि वामपंथ बुनियादी तौर पर धर्म को खारिज करता है सो इस तस्वीर के हवाले से ट्विटर और फेसबुक पर कई लोगों ने सीताराम येचुरी और सीपीएम पर सवाल उठाते हुए टिप्पणियां की हैं. फेसबुक पर तन्मय रॉय की पोस्ट है, ‘क्या ये वही सीताराम येचुरी हैं जो नास्तिक हैं और जो मानते हैं कि उनकी पार्टी के लिए वैज्ञानिक विचारधारा ही दिशा-निर्देशक है?...’ इसके साथ ही यहां कई तंजभरी टिप्पणियां भी आई हैं. एक यूज़र ने चुटकी ली है, ‘सीताराम येचुरी सीपीएम की अंत्येष्टि कर रहे हैं...’

यहां एक बड़े तबके, जिसका वामपंथी रुझान माना जाता है, ने दावा किया है कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है और सीताराम येचुरी अपने सिर पर कलश नहीं बल्कि एक बर्तन में फूल लिए हुए थे. सीताराम येचुरी 15 जुलाई को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. इस दिन यहां बोनालू (फूलों का त्योहार) नाम का त्योहार मनाया गया था और जिस संगठन के कार्यक्रम में सीताराम येचुरी शामिल हुए, उसने भी ऐसा ही आयोजन किया था. मूल रूप से यह तस्वीर इसी आयोजन की थी. वामपंथी समर्थकों की दलील है कि यह एक सांस्कृतिक आयोजन था, न कि धार्मिक आयोजन. इस दावे पर सवाल खड़ा करते हुए दीपांकर पटेल ने फेसबुक पर कहा है कि ये दोनों तस्वीरें सही हैं और बोनालू त्योहार महाकाली की पूजा का त्योहार होता है.
सोशल मीडिया में सीताराम येचुरी की इस तस्वीर को लेकर आई कुछ और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं :
रियल हिस्टरी पिक्स | @RealHistoryPicx
सीताराम येचुरी अपने सिर पर सीपीएम की अस्थियां ले जाते हुए. (जुलाई, 2018)
Sitaram Yechuri carrying CPM ashes on his head. ( July 2018)#yechuri #BengalWithModi #CongForMuslimsCharge #CongForMuslimsProof pic.twitter.com/LyqeiEDwmo
— Real History Pics (@RealHistoryPicx) July 16, 2018
सीताराम येचुरी जनता के लिए अपने सिर पर अफीम ढोते हुए.
आशुतोष उज्ज्वल | facebook/ashutosh7570
राम के चक्कर में हिंदू बंटे सीताराम के चक्कर में कम्युनिस्ट.
आप उठाएं कलश तो संस्कृति
हम उठाएं तो अफ़ीम
तुम पियो तो ओल्ड मॉन्क
हम पिएं तो दारू
तुम कहो तो ज्ञान
हम कहें तो गोबर
तुम पढ़ो तो पर्चा
हम पढ़ें तो पैम्फ़्लेट
तुम फैब इंडिया पहनो तो इंटेल
हम भागलपुरी पहने तो गंवार
अब ये बताते जाओ कि
तुम्हारी पॉलिटिक्स क्या है कॉमरेड
सीपीएम : सीताराम ये क्यूं रे?
सीताराम : कॉमरेड, अब से सीपीएम में एम का मतलब होगा मटकी!
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें