रिलायंस जियो अब भले ही अपनी सेवाओं के लिए पैसे ले रहा हो, लेकिन करोड़ों यूजर्स लगभग साल भर तक इसकी फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस का लुत्फ़ उठा चुके हैं. पहले मुफ्त में और बाद में काफी सस्ती कीमत पर इंटरनेट की सेवा देने वाले जियो से इस वक्त दसियों करोड़ लोग जुड़े हुए हैं. अब मुकेश अंबानी एक बार फिर कुछ नए उत्पादों के साथ मार्केट में उतरने जा रहे हैं. हाल ही में हुई रिलायंस जियो की एनुअल जनरल मीटिंग में इसके बारे में बताया गया था. इसके मुताबिक रिलायंस जल्द ही अपने दो नए प्रोडक्ट जियो फोन-2 और जियो गीगाफाइबर मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.

जियो फोन-2

‘हरी वाली बटन से उठता है, लाल वाली से कटता है.’ हमारे देश के एक विशेष वर्ग यानी वरिष्ठ नागरिकों या तकनीक के कम जानकारों की बात करें तो मोबाइल फोन के इस्तेमाल से जुड़ा यह वाक्य उन पर बिलकुल सटीक बैठता है. जियो ने कीपैड वाला स्मार्ट फोन लॉन्च करके इस वर्ग की बहुत सारी मुश्किलें आसान की हैं. इसी दिशा में आगे जाते हुए रिलायंस जियो फोन-1 के बाद अब जियो फोन-2 लॉन्च करने जा रही है. इसकी कीमत सिर्फ 2,999 रूपए होगी. यह फोन देखने में लगभग पुराने ब्लैकबेरी या नोकिया आशा 302 की तरह है. इस स्मार्ट फोन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो गये हैं और फोन आपको 15 अगस्त से मिलेगा. अगर आप पुराने जियो फोन उपभोक्ता हैं तो महज 501 रुपयों में अपना फोन अपग्रेड कर सकते हैं.

जियो फोन-2 की वे खूबियां जो इसे पुराने जियो फोन-1 से अलग बनाती हैं

· यह फोन डुअल सिम फीचर वाला होगा, जिसमें दोनों सिम स्लॉट नैनो सिम सपोर्ट करेंगे.

· फोन 2.4 इंच के क्यूवीजीए डिस्प्ले (320x240 पिक्सल की छोटी स्क्रीन) के साथ आएगा और इसमें क्वर्टी की-पैड लगा होगा.

· फोन में 4 GB इंटरनल मेमोरी रहेगी जिसे मेमोरी कार्ड लगाकर 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

· इसके साथ ही व्हाट्सऐप, यू-ट्यूब, और फेसबुक जैसे ऐप इस फोन में पहले से ही मौजूद रहेंगे.

· कनेक्टिविटी के लिहाज से भी जियो फोन-2 पहले से बेहतर है. इसमें 4जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और एफएम रेडियो शामिल हैं.

· कैमरा क्वालिटी (2 मेगा पिक्सल), 512 एमबी रैम, प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी (2000 एमएएच) के मामले में यह फोन पुराने जियो फोन-1 की तरह ही है.

जियो गीगाफाइबर

अब उस प्रोडक्ट की बात करते है जो हिंदुस्तान के टेलिकॉम, ब्रॉडबैंड और डीटीएच सेक्टरों में भारी उथल-पुथल मचाने वाला है. रिलायंस ने एक हजार से ज्यादा शहरों में घरों और उद्योगों के लिए एक हाईस्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड की घोषणा की है. इसे उन्होंने ‘जियो गीगाफाइबर’ नाम दिया है. कंपनी के मुताबिक उसकी यह सेवा अन्य कंपनियों की फाइबर केबल्स सेवाओं से काफी अलग होगी. इसमें फाइबर केबल सीधे आपके घर तक पहुंचाई जाएगी. अभी तक होता यह है कि एक निश्चित जगह तक फाइबर केबल पहुंचाई जाती है और उसके बाद यूजर्स के घर तक इंटरनेट पहुंचाने का काम पारंपरिक केबल करती हैं.

रिलायंस जियो का दावा है कि उसकी इस सर्विस के जरिए यूजर्स को बहुत ही सस्ती दर पर बहुत ही हाई स्पीड वाला ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलेगा. अपनी इस नई योजना को लेकर रिलायंस जियो की डायरेक्टर ईशा अंबानी का कहना है, ‘एमबीपीएस के दिन चले गए, अब जीबीपीएस की बात होगी.’

जियो गीगाफाइबर की खूबियां

· जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की न्यूनतम स्पीड 50 एमबीपीएस होगी और अधिकतम करीब एक जीबीपीएस (1000 एमबीपीएस) तक जा सकती है.

. जियो गीगाफाइबर के उपभोक्ताओं को एक एक सेट-टॉप भी मिलेगा जो आपके टीवी से कनेक्ट होगा ताकि इंटरनेट के माध्यम से आपको टीवी पर अल्ट्रा हाई डेफिनिशन ट्रांसमिशन मिल सके. इसकी मदद से जियो यूजर्स 600 टीवी चैनलों का मजा ले सकेंगे.

· इस सेट-टॉप बॉक्स के जरिये आप बोलकर भी टीवी के चैनल बदल पाएंगे और इसमें टीवी से कॉल करने का फीचर भी होगा.

· गीगाफाइबर कनेक्शन लेने के बाद यूजर्स घर में लगे टीवी, कैमरा, प्लग्स, डोरबेल आदि को ‘माई जियो एप’ से कंट्रोल कर सकते हैं.

जियो गीगा फाइबर के डाटा प्लान

कंपनी की ओर से कहा गया है कि जियो गीगाफाइबर सर्विस पाने के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जाएगी. इसके बाद शुरूआत में जिन इलाकों से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे वहां यह सुविधा तीन महीने तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मुफ्त में दी जाएगी. इस दौरान यूजर को अधिकतम 100 एमबीपीएस की स्पीड और 100 जीबी तक डाटा मिलेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को 4,500 रुपये बतौर सिक्योरिटी देनी होगा जो सेवा जारी न रखने पर रिफंड कर दी जाएगी.

वैसे तो जियो गीगा फाइबर में एक हजार से लेकर 5500 रुपए तक के डाटा प्लान होंगे. लेकिन, इसमें भी दो तरह के प्लान हैं: स्पीड आधारित और डाटा आधारित. इनमें से पहले में स्पीड 50 से 600 एमबीपीएस के बीच रहती है और डाटा कम से कम 300 जीबी और ज्यादा से ज्यादा 2000 जीबी प्रति माह तक मिल सकता है. दूसरी तरह के प्लान में स्पीड तो अनलिमिटेड रहती है लेकिन डाटा 5-60 जीबी प्रतिदिन हो सकता है.

50 एमबीपीएस की स्पीड और 2000 जीबी डाटा लिमिट के साथ मिलने वाला पहली श्रेणी का सबसे सस्ता प्लान 1500 रूपए प्रति माह का है. वहीं दूसरी और अनलिमिटेड स्पीड के साथ प्रतिदिन पांच जीबी डाटा वाले सबसे सस्ते प्लान के लिए आपको प्रति माह 1000 रुपये खर्च करने होंगे.

आम लोगों के लिहाज से देखें तो जियो गीगा फाइबर के ये सबसे सस्ते प्लान भी फिलहाल मंहगे मालूम पड़ते हैं. जियो ने अपने शुरूआती समय में सस्ती या मुफ्त सेवा देकर आम लोगों के बीच अपनी जगह बनाई थी. लेकिन, गीगाफाइबर की मंहगी दरों वाले डाटा प्लान से सबसे ज्यादा निराशा इन्ही लोगों को हुई है. हालांकि, तकनीक से जुड़े कई विश्लेषकों का यह भी कहना है कि अगर हाईस्पीड इंटरनेट के साथ मिल रही डाटा की मात्रा और अत्याधुनिक सुविधाओं को देखें तो ये मंहगी दरें जायज लगती हैं.

आम आदमी को इससे एक फायदा हो सकता है, रिलायंस जियो की इस योजना के आने के बाद देश में डीटीएच सर्विस सस्ती हो सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो का विस्तार अन्य उद्योग-सेवाओं जैसे कि प्रैक्टो, कोर्सेरा को कड़ी टक्कर देगा साथ ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट जैसी कंपनियों के लिए भी चुनौती बनकर उभरेगा. ऐसे में इन कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा का भी कुछ लाभ इनके यूजर्स को मिल सकता है.