शाओमी ने अपने सब-ब्रांड पोको के तहत पहला हैंडसेट पोको एफ1 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि पोको एफ1 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. पोको एफ1 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये होगी. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये होगी. इसके अतिरिक्त पोको एफ1 का आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. इन सभी फोनों की बिक्री फ्लिपकार्ट और एमआई की वेबसाइट पर 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Here is the mega launch offer for #POCOF1
— POCO India (@IndiaPOCO) August 22, 2018
POCO F1 (6GB+64GB) - ₹20,999
POCO F1 (6GB+128GB) - ₹23,999
POCO F1 (8GB+256GB) - ₹28,999
POCO F1 Armoured Edition (8GB+256GB) - ₹29,999
This makes the #MasterOfSpeed the most affordable flagship with Snapdragon 845! How is that! pic.twitter.com/MKr4L2pQey
शाओमी पोको एफ1 की खूबियां
पोको एफ1 में 6.18 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जिसे लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. दो सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित शाओमी के एमआईयूआई 9.6 पर चलता है. शाओमी ने इसमें जल्द ही एंड्रॉयड पी और एमआईयूआई 10 का अपडेट देने का वादा भी किया है.
पोको एफ1 के पिछले हिस्से में दो कैमरे दिए गए हैं. फोन का प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें सोनी आईएमएक्स 363 सेंसर है. वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसमें सैमसंग का डेप्थ सेंसर है. फोन का फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है. फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है. इससे साथ ही फोन में क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.
विशेष ऑफर
29 अगस्त को पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ फोन में रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करने पर जियो की ओर से 6 टीबी डेटा दिया जाएगा. रीटेल बॉक्स में फोने के लिए एक सॉफ्ट कवर भी मुफ्त मिलेगा. शाओमी और इसके नए सब-ब्रांड पोको के सर्विस सेंटर एक ही होंगे. बेहतरीन प्रोसेसर और कम कीमत का यह फोन वन प्लस को कड़ी टक्कर दे सकता है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें