लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. एनडीटीवी के अनुसार लदंन के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि डोकलाम सीमा विवाद कोई अचानक हुई घटना नहीं थी बल्कि यह एक लंबे सिलसिले की कड़ी थी. उनका कहना था, ‘प्रधानमंत्री डोकलाम को एक घटना के तौर पर देखते हैं. लेकिन अगर वे इस प्रक्रिया पर सावधानी से नजर रख रहे होते तो वे इसे रोक सकते थे.’ राहुल गांधी ने मोदी सरकार ने डोकलाम विवाद को लेकर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चीनी सैनिक अभी भी डोकलाम में डटे हुए हैं.
पिछले साल डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं 73 दिनों आमने-सामने डटी रही थीं. विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब सिक्किम में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पड़ने वाले इस इलाके में सड़क बना रहे चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने रोक दिया था. चीन का दावा था कि यह इलाका उसका है जबकि भारत ने इसे खारिज किया था. राहुल गांधी पहले भी इस मसले पर केंद्र को घेर चुके हैं. पिछले महीने उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘सुषमा जी जैसी शख्सियत ने भी चीन के सामने नतमस्तक होकर हमारे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया’.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.