हम सबकी जिंदगी में एक बड़े भईया जरुर होते हैं, जो एक छोटी-सी टेक्नोलॉजी वाली ट्रिक बताकर हमारे सामने हीरो बन जाते हैं. दूसरों के सामने खुद को होशियार दिखाने और सबसे शाबासी बटोरने का भी अपना अलग सुख होता है. हममें से शायद ही कोई ऐसा हो जो उन भईया की तरह ही फैंटम न बनना चाहे, लेकिन इसके लिए कुछ शॉर्ट ट्रिक्स के बारे में जानना जरुरी है. यहां ऐसी ही कुछ ट्रिक्स हम आपसे साझा करने जा रहे हैं.

1. जीमेल आईडी में डॉट (‘.’) न्यूट्रल होता है

मेल भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और सबका कम से कम एक जीमेल अकाउंट तो होता ही है. लेकिन, कम ही लोगों को पता होता है कि जीमेल आईडी में डॉट (‘.’) न्यूट्रल होता है. इसे इस तरह से समझ सकते हैं- मान लीजिए कि अगर आपकी जीमेल आईडी abc.example@gmail.com है. अब यदि आप इस आईडी से साइन इन करते वक्तabcexa.mple@gmail.com या a.bcexample@gmail.com लिखते हैं या फिर आईडी से ‘.’ हटा भी देते हैं, तो भी आप अपने अकाउंट पर लॉग इन कर पाएंगे. बस ध्यान रहे कि @ के पहले आने वाले ‘.’ को अनदेखा किया जा सकता है लेकिन @ के बाद gmail.com लिखना अनिवार्य है.

इसका फायदा यह है कि किसी दूसरे प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाते समय बतौर रिफरेंस जब आपको जीमेल आईडी देनी होगी तो एक ही जीमेल आईडी को आप कई बार यूज कर सकते हैं. जरुरत है तो बस ‘.’ की पोजीशन बदलने की, क्योंकि दूसरे प्लेटफार्म जैसे लिंक्ड-इन, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि में ‘.’ काउंट होता है.

2. फोन पर भी यू-ट्यूब को मिनीमाइज करके चलाया जा सकता है

वीडियो देखने और अपलोड करने के मामले में यू-ट्यूब सबसे बड़ी वेबसाइट है. लेकिन, स्मार्टफोन पर यू-ट्यूब एप को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसे मिनीमाइज करने पर वीडियो बंद हो जाता है. लेकिन, हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रह हैं जिससे फोन पर भी यू-ट्यूब को मिनीमाइज करके चलाया जा सकता है.

इसके लिए आपको यू-ट्यूब का लिंक (www.youtube.com) क्रोम ब्राउजर में खोलना है. इसके बाद ब्राउजर में टैब के दाहिनी तरफ दिए ‘ऑप्शन मेन्यू’ में जाकर ‘डेस्कटॉप साईट’ का ऑप्शन सलेक्ट करना है. इसके बाद आप कोई भी वीडियो प्ले करें और टैब को मिनीमाइज कर दें. ऐसा करने पर एक बार तो वीडियो रुक जाएगा. लेकिन, जब आप फोन के नोटिफिकेशन विंडो को स्क्रॉल कर प्ले करने का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे तो वीडियो फिर चलने लगेगा. इसके बाद फोन लॉक होने पर भी यू-ट्यूब के वीडियो प्ले होंगे. हालांकि, यहां पर एक बात यह ध्यान रखने वाली है कि आपके क्रोम ब्राउजर का नोटिफिकेशन ऑन होना चाहिए क्योंकि ऐसा न होने पर नोटिफिकेशन विंडो में ‘प्ले ऑप्शन’ नहीं दिखेगा.

3. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर डॉक्यूमेंट को पासवर्ड सिक्योर किया जा सकता है

डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का प्रयोग बहुतायत में किया जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोग टेक्स्ट डाटा लिखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. वर्ड पर काम करना यूजर के लिए आसान होता है, साथ ही इसमें डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग के ऑप्शन भी मिल जाते हैं. लेकिन, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अधिकांश यूजर्स को इसके इन्क्रिप्शन फीचर की जानकारी नहीं होती है जिसके जरिये डॉक्यूमेंट को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखा जा सकता है.

किसी भी डॉक्यूमेंट को पासवर्ड प्रोटेक्टेड करने के लिए उस डॉक्यूमेंट को ओपन करें और ‘file’ ऑप्शन पर जाकर ‘info’ सलेक्ट करें. सलेक्ट करने के बाद ‘Protect Document’ पर जाएं और ‘Encrypt with password’ का ऑप्शन चुनें. ऐसा करते ही आपसे पासवर्ड इंटर करने के लिए पूछा जाएगा, आप जैसा भी चाहें अपना पासवर्ड रख सकते हैं. पासवर्ड तय करने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट सेव करते समय वही पासवर्ड इंटर करना होगा. पासवर्ड इंटर करते ही आपका डॉक्यूमेंट पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो जाएगा.

4. पिक्चर क्वालिटी कम हुए बिना वाट्सएप पर फोटो कैसे भेजें

आज के दौर में शायद ही किसी के फोन में वाट्सएप इंस्टॉल न हो. दोस्त हों या रिश्तेदार या फिर ऑफिस के कलिग्स, सभी एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए वाट्सएप का सहारा लेते हैं. वाट्सएप की वजह से फोटो, वीडियो, टेक्स्ट भेजना बहुत आसान हुआ है और इसमें समय भी कम लगता है.

वाट्सएप की खामी की बात करें तो, जब हम किसी को फोटो भेजते हैं तो फोटो की क्वालिटी कम हो जाती है. लेकिन, हम आपको दो ऐसी ट्रिक्स बता रह हैं जिनके जरिये वाट्सएप में अच्छी क्वालिटी के साथ भी इमेज भेजी जा सकती है.

पहली तो ये कि अगर एक या दो फोटो भेजनी हो तो फोटो का नाम बदलकर सेंड करें. इसके अलावा फोटो को डॉक्यूमेंट फॉरमेट (.doc) में सेव करने के बाद फॉरवर्ड करें. इमेज ओपन करने के लिए रिसीवर को .doc फाइल को दोबारा .jpg फॉरमेट में रीनेम करना होगा.

दूसरी ट्रिक ये है कि अगर बहुत सारी फोटो भेजनी हो तो इमेज फोल्डर को ज़िप फाइल में कॉम्प्रेस करने के बाद फॉरवर्ड करें. कॉम्प्रेस करने के लिए आप फाइल मैनेजर या किसी अन्य ऐप का सहारा ले सकते हैं.

5. क्रोम ब्राउजर की बंद हुई टैब को आसानी से रिओपेन कर सकते हैं

कई बार ऐसा होता है कि काम करते हुए हम अपने ब्राउजर में बहुत सारी टैब एक साथ खोलकर रखते हैं. लेकिन, कभी-कभार किसी गलती की वजह से ब्राउजर विंडो अचानक बंद हो जाती है. ऐसे में हम हिस्ट्री में जाकर एक-एक टैब ओपन करने लगते हैं, इसमें हमारा काफी समय बरबाद हो जाता है.

लेकिन, एक शॉर्ट ट्रिक आपको इस परेशानी से निजात दिला सकती है. इसके लिए ctrl+shift+T प्रेस करें, ऐसा करते ही रीसेंट में बंद हुई सभी टैब एक साथ खुल जाती हैं. इस ट्रिक का इस्तेमाल कंप्यूटर री-स्टार्ट होने के बाद भी किया जा सकता है.