मोबाइल फोन के सबसे बड़े और महंगे ब्रांड की बात की जाए तो दिमाग में सबसे पहला नाम एपल यानी आईफोन ही आता है. आपके पास आईफोन होना भी एक अलग तरह का स्टेटस सिम्बल बन चुका है और तिस पर लेटेस्ट आईफोन होना और भी बड़ी बात है. जैसे ही नया आईफोन बाजार में आता है, उसे जल्द से जल्द खरीदने की होड़ शुरू हो जाती है. इसको लेकर दीवानगी का पता इससे चलता है कि इसे खरीदने के लिए लोग किडनी बेचने तक को तैयार हो जाते हैं. एक बार फिर ऐसी खबरें आपको सुनने को मिल सकती हैं क्योंकि जल्द ही मार्केट में आईफोन एक्स सीरीज के तीन नये हैंडसेट आने वाले हैं.
बीते बुधवार को कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में एपल ने इन तीन नए आईफोन से पर्दा हटाया है. एक्स सीरीज के इन तीन नए हैंडसेट को कंपनी ने आईफोन-एक्सएस, आईफोन-एक्सएस मैक्स और आईफोन-एक्सएस आर नाम से लॉन्च किया है. इसके साथ कंपनी ने एपल वॉच की नयी सीरीज एपल वॉच-4 भी लॉन्च की है जिसे हाल की घोषणाओं में सबसे क्रांतिकारी कदम बताया जा रहा है.
आइए जानते हैं दुनिया की पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी के नए आईफोन्स और एपल वॉच-4 में क्या खास है
नए आईफोन्स के फीचर्स
· आईफोन-एक्सएस में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है. इस फोन में भी बीते साल लॉन्च हुए आईफोन एक्स की तरह डिस्प्ले नॉच दिया गया है. आईफोन-एक्सएस मैक्स में भी इसी गुणवत्ता के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है. इसकी डिस्प्ले का यह साइज इसे सबसे बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन बनाता है. इन दोनों आईफोन्स में थ्रीडी टच और टैप-टू-अवेक जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. आईफोन-एक्सआर की बात करें तो इसमें 1292x828 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है लेकिन, इसमें थ्रीडी टच का फीचर नहीं है.
· एपल ने तीनों ही आईफोन्स में ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया है जिसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है. तीनों में अत्याधुनिक मशीन लर्निंग फीचर्स जोड़ा गया है जिसके जरिए यूजर्स फेसटाइम कॉल के दौरान एनिमेटेड इमोजी बना सकते हैं. कम्पनी का दावा है कि यह मशीन लर्निंग फीचर पिछले आइफोन्स से 9 गुना ज्यादा तेज है. आईफोन एक्स सीरीज के ये तीनों नए हैंडसेट अब तक के सबसे सुरक्षित ‘फेशियल रिकग्निशन’ फीचर वाले आईफोन भी बताए जा रहे हैं. तीनों की ही आईपी-68 रेटिंग है यानी इन्हें पानी और धूल से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
New from Apple:
— Daniel Peter #DF18 (@danieljpeter) September 13, 2018
📱#iPhoneXS
📱#iPhoneXSMax
📱#iPhoneXr
⌚#AppleWatchSeries4 #AppleEvent pic.twitter.com/jy8chpeA2f
· नए आईफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, गीगाबिट-क्लास एलटीई, पहले से बेहतर बैटरी बैकअप और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बार ईपीएल ने आईफोन यूजर्स की एक बड़ी शिकायत का समाधान करने का प्रयास भी किया है. कंपनी आईफोन-एक्सएस को कुछ जगहों पर ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर रही है.
· कैमरा क्वालिटी की बात करें तो आईफोन-एक्सएस और आईफोन-एक्सएस मैक्स के कैमरे पहले के आईफोन्स के मुकाबले कहीं बेहतर बताए जा रहे हैं. दोनों में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है. आईफोन-एक्सआर की बात करें तो इसमें फोकस पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है. इसके अलावा तीनों आईफोन्स में इमेज सिग्नल सेंसर, डेप्थ कंट्रोल के साथ पोर्ट्रेट मोड, अडवांस्ड बोकेह, विडियोज में ऐक्सटेंडेड डायनामिक रेंज और स्मार्ट एचडीआर मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, ये फीचर इन आईफोन्स की फोटोग्राफी गुणवत्ता को दूसरों से कहीं आगे ले जाकर खड़ा करते हैं.
कीमत
एपल ने ये तीनों ही आईफोन तीन अलग-अलग इनबिल्ट स्टोरेज यानी 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के साथ लॉन्च किए हैं. स्टोरेज के हिसाब से ही इनकी कीमत भी रखी गयी है.
भारत में आईफोन-एक्सएस की शुरुआत 99,900 रुपए से होगी. जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट वाला हैंडसैट 1,14,900 रुपए और 512 जीबी वेरिएंट वाला हैंडसैट 1,34,900 रुपये में उपलब्ध होगा. एपल का अब तक का सबसे महंगा हैंडसैट आईफोन-एक्सएस मैक्स है. भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 1,09,900 रुपए, 256 जीबी की 1,24,900 और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 1,44,900 रुपए रखी गयी है.
आईफोन-एक्सआर की बात करें तो भारत में इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 76,900 रुपए रखी गई है. जबकि, 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट हैंडसेट करीब 81,900 रुपए में और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला हैंडसेट करीब 91,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा.
कंपनी के मुताबिक आईफोन-एक्सएस और आईफोन-एक्सएस मैक्स भारतीय बाजार में 28 सितंबर से उपलब्ध होंगे. जबकि, आईफोन-एक्सआर के लिए बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी और बिक्री के लिए यह 26 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.
एपल वॉच-4
बीते बुधवार को ही लॉन्च की गई एपल वॉच-4 के अत्याधुनिक फीचर्स इस समय काफी चर्चा में हैं. इस नई वॉच में आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए तीन नए ‘हार्ट फीचर’- लो हार्ट रेट, हार्ट रिदम और ईसीजी दिए गए हैं. इनके जरिए आप अपने दिल की धड़कन पर हर समय नजर रख सकते हैं. वॉच आपके दिल की धड़कन की गति के समान्य न होने पर आपको तुरंत अलर्ट करेगी. यानी यह आपको ‘हार्ट अटैक’ पड़ने से पहले आगाह कर सकती है. कंपनी के मुताबिक उसने एपल वॉच-4 के इन फीचर्स को ‘अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ द्वारा प्रमाणित किये जाने के बाद ही लांच किया है.

एपल वॉच-4 में एक और कमाल का फीचर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति कहीं अचानक गिरता है और एक मिनट से ज्यादा समय तक उसका शरीर कोई हलचल नहीं करता है तो इस स्थिति में वॉच स्वतः इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर देगी. जीपीएस फीचर के साथ लॉन्च की गई एपल वॉच-4 सीरीज की शुरूआती वॉच की कीमत करीब 29 हजार रुपये रखी गई है जबकि, इसके एलटीई वेरियंट की कीमत करीब 36 हजार रुपए है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.