GATE 2019 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक प्रतियोगियों के पास अब कुछ दिन ही रह गए हैं. पहले इसके लिए अॉनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर एक अक्टूबर कर दिया गया है. हालांकि अब आवेदन करने वाले प्रतियोगियों को लेट फीस भी देनी होगी. जो प्रतियोगी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट (gate.iitm.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसका परीक्षा का प्रवेश पत्र चार जनवरी 2019 को जारी कर दिया जाएगा. प्रतियोगी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. गेट 2019 की यह परीक्षा फरवरी 2019 की 2, 3, 9 और 10 तारीख को आयोजित की जाएगी. इसका रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया जाएगा.