भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे क्रिकेट के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कल पृथ्वी शॉ ने शतक जमाया था और वे सोशल मीडिया के ट्रेडिंग टॉपिक में शामिल हुए थे. वहीं आज कप्तान विराट कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक बनाया है. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में आज अपना पहला शतक बनाया है. चूंकि जडेजा अपने फॉर्म में उतार-चढ़ाव की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं और यही वजह है कि आज के अपने प्रदर्शन के चलते उनपर यहां कई प्रतिक्रियाएं आई हैं. अरुण प्रताप सिंह ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है, ‘सर जडेजा बार-बार साबित कर रहे हैं कि उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जगह मिलनी चाहिए.’

जडेजा जब बल्लेबाजी करते हैं तो कोई उपलब्धि हासिल होने पर अक्सर बैट को तलवार की तरह लहराते हैं. शतक बनाने के बाद आज भी उन्होंने ऐसा ही किया और इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. फेसबुक पर केतन की पोस्ट है, ‘हमें जडेजा को मौका देते रहना चाहिए. पचासा मारने पर तलवार जैसे बल्ला घुमाता है. शतक बनाने पर शायद चीन पर आक्रमण कर दे...’
सोशल मीडिया में इस टेस्ट मैच और रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन पर आई कुछ और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं :
राजकोट में जडेजा – ये मेरा गांव है और मैं यहां का जयकांत शिकरे :
Jadeja in Rajkot
— SAGAR (@sagarcasm) October 5, 2018
"ye mera gaon hai aur main yahaan ka Jaykant Shikre"#IndvWI pic.twitter.com/rat5418DNs
रविंद्र जडेजा और रिश्तेदारों में क्या समानता है? जरूरत के वक्त दोनों काम नहीं आते.
वेस्टइंडीज की टीम कितनी बेकार हो गई है... अब तो रविंद्र जडेजा भी सेंचुरी मारने लगा उनके सामने.
टॉप स्कोरर : विराट कोहली – 139, पृथ्वी शॉ – 134, रविंद्र जडेजा – 100 ऋषभ पंत – 92, रुपया – 74 (डॉलर के सामने)
रमेश श्रीवत्स | @rameshsrivats
पृथ्वी शॉ – सौ
विराट कोहली – सौ
रविंद्र जडेजा – सौ
...हैरानी की बात नहीं कि राजकोट जिस इलाके में है, उसे सौराष्ट्र कहा जाता है
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें