दिल्ली में दिनदहाड़े बैंक में हुई सनसनजीखेज लूट का एक वीडियो सामने आया है. यह लूट शुक्रवार को दिल्ली के छावला इलाके में स्थित कॉरपोरेशन बैंक में हुई थी. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह रिकॉर्ड हो गई. 90 सेकेंड के इस वीडियो में छह हथियार बंद लुटेरे मास्क पहने बैंक में दाखिल होते और वहां मौजूद गार्ड से राइफल लूटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान वे बैंक के कैशियर को गोली मारने के बाद तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो जाते हैं. लूट का यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.
#WATCH: CCTV footage of a corporation bank being robbed in Delhi's Khaira yesterday by armed assailants. Cashier was shot dead. Investigation underway. pic.twitter.com/4XSz1JX8AF
— ANI (@ANI) October 13, 2018
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने 10 ग्राहकों सहित 16 लोगों को बंधक बनाया था. उन्होंने पहले कैशियर से रुपये छीनने का प्रयास किया और कैशियर के विरोध करने पर उन्होंने उसे दो गोलियां मार दीं. इसके बाद कैशियर को नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज लुटेरों की पहचान में मददगार होगी. फिलहाल दिल्ली पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें