हर किसी का सपना होता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों, और हो भी क्यों न! भला पैसे के बिना भी कोई काम होता है? लेकिन, बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, कमाने के लिए जी-जान एक करना पड़ता है. कहीं मेहनत से तो कहीं दिमाग से पैसे कमाए जाते हैं. आज लोग नौकरी के चलते घर से कोसों दूर जाकर रह रहे हैं, या फिर घंटों का सफर कर काम पर पहुंचते हैं. ऐसे में अगर कोई यह कह दे कि पैसे कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है और आप अपने घर पर रह कर भी पैसे कमा सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? लेकिन यह सच है.
आजकल स्मार्टफोन का जमाना है और प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप हैं जिनके जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. खासकर घरेलू महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए ये एप पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन सकते हैं.
तो जानते हैं ऐसे ही पांच एप के बारे में जिनके जरिए ऑनलाइन कमाई की जा सकती है
लोको एप
इस गेमिंग एप का पूरा नाम ‘लोको लाइव ट्रिविया एंड क्विज गेम शो’ है और इसे प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. गेम में रोजाना 15-15 मिनट के दो लाइव क्विज सेशन होते हैं जिनका टाइम रात के 10 बजे और दिन में 1.30 बजे का है. क्विज के दौरान यूजर से कुल 10 सवाल पूछे जाते हैं, सारे सवालों के सही जवाब देने के बदले में उसे पेटीएम कैश मिलता है.
क्विज में करेंट अफेयर, सामान्य ज्ञान, तकनीक, क्रिकेट, खेल, धर्म, राजनीति और बॉलीवुड जैसे विषयों पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा इस एप को दोस्तों के साथ शेयर करने पर कुछ अतिरिक्त पैसे भी मिलते हैं. अच्छी बात यह है कि लोको एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. गेम में पेटीएम कैश प्राइज की राशि 500 रुपये से शुरू होती है, जोकि एक ही समय पर क्विज खेलने वालों की गिनती के मुताबिक़ बढ़ा दी जाती है.
मीशो एप
यह ऐसा एप है जिसमें आप को रीसेलर बनाया जाता है और आपको मीशो के उत्पादों को आगे अपने कस्टमर्स को बेचना होता है. हर उत्पाद का एक ‘रिफरल लिंक’ होता है जिसे यूजर को अपने वाट्सएप और फेसबुक कांटेक्ट से शेयर करना होता है. लिंक के जरिए बिक्री होने पर आपको तय कमीशन दिया जाता है. अगर आप कोई प्रोडक्ट बिकवाते हैं तो उसपर आपको अपना मार्जिन ऐड करने के बाद उसे सेल करना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आपने एक टी-शर्ट 250 रूपए में बेची जिसका वास्तविक मूल्य 100 रुपए और डिलीवरी चार्ज 70 रुपए है. तो आपको बतौर मार्जिन 80 रुपए आपके बैंक अकाउंट मे दिए जायेंगे. मार्जिन के अलावा आप मीशो से बोनस भी कमा सकते हैं. 2000 रुपए की बिक्री करवाने पर चार फीसदी, 5000 रुपए की बिक्री पर छह फीसदी, 10 हजार रुपए पर आठ फीसदी, 20 हजार रुपए पर 10 फीसदी और 50 हजार रुपए की बिक्री पर 12 फीसदी तक बोनस मिल सकता है.
ड्रीम इलेवन
क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए यह एप बहुत काम का साबित हो सकता है. ड्रीम इलेवन से हर रोज कई लोग लाखों रुपये जीतते हैं. जब आप इस एप को डाउनलोड कर रजिस्टर कर लेते हैं तो एप में हाल में होने वाले मैचों की एक लिस्ट (तारीख के हिसाब से) खुल जाती है. इसके बाद आपको अपने मन-मुताबिक मैच सेलेक्ट करना होता है. उस मैच को ज्वाइन करने की एक कीमत तय होती है, जोकि आपको ऑनलाइन देनी होती है. इसके बाद आपको उस मैच की दोनों टीमों को मिलाकर 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं, जो आपको उस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लगते हों. अब चुने हुए 11 खिलाड़ियों में से एक को कप्तान और एक को उपकप्तान बनाना होता है. मैच शुरू होने के बाद जो खिलाड़ी जैसा प्रदर्शन करेगा उसी हिसाब से आपको प्वॉइंट मिलते जाएंगे. अगर आपके कप्तान और उपकप्तान चल निकलते हैं तो आपके प्वॉइंट तेजी से बढ़ेंगे. मैच खत्म होने के बाद आप अपने रैंक के हिसाब से लाखों रुपये जीत सकते हैं.
कीटू (KEETTOO) एप
यह एप अलग-अलग ब्रैंड्स को एक ऐड प्लैटफॉर्म से जोड़ देता है. सीधी भाषा में समझें तो इस एप में विभिन्न ब्रांड्स के विज्ञापन दिखाए जाते हैं और इन विज्ञापनों को देखने पर यूजर को पैसे मिलते हैं. एप इंस्टॉल करने पर यह आपको विज्ञापन देखने के लिए नोटिफिकेशन भेजता है. विज्ञापनों को देखने पर आपके कीटू अकाउंट में एक रुपया प्रति विज्ञापन जुड़ जाता है. यह एप आपके पेटीएम और मोबिक्विक वॉलेट्स से लिंक्ड होता है, जहां आप एप से कमाए गए कैश को रिडीम कर सकते हैं.
क्वाई (Kwai) एप
एप के जरिए पैसा कमाने के मामले में क्वाई एप काफी चर्चा में रहा है. इस समय इस एप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगभग एक करोड़ पहुंच चुकी है. इस एप में आप सिर्फ वीडियो डाल कर पैसा कमा सकते हैं. इस एप में बनाए जाने वाले वीडियो की लिमिट सिर्फ 15 सेकेंड होती है. वीडियो बना कर डालने के दो से तीन घंटों के अन्दर आपको कॉइन मिलता है. ध्यान देने वाली बात कि क्वाई एप डॉलर में पैसे देता है, क्वाई एप में आपको 100 कॉइन के ए डॉलर यानी 74 रुपए मिलेंगे. एक डॉलर से ऊपर का अमाउंट होने पर इसे अपने पेपैल अकाउंट में डाल सकते हैं. इस एप में वीडियो डाल कर पैसा कमाने के अलावा बीच-बीच में एक कॉन्टेस्ट भी होता है, अगर आप उस कॉन्टेस्ट में जीत जाते हैं तो आपको इनाम मिलता है. हालांकि, क्वाई एप में आप सिर्फ अपने ही कैमरे से वीडियो बना कर डाल सकते हैं, अगर आप किसी और का वीडियो डालते हैं तो आपकी अर्निंग नहीं होगी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.