इतिहास में 11 नवंबर का विशिष्ट स्थान है और इस दिन हुई कई घटनाओं ने इतिहास को काफी प्रभावित भी किया है.
इतिहासकारों के अनुसार 1675 में आज के ही दिन मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में चांदनी चौक के सीसगंज गुरूद्वारे में सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर का सिर कलम कर दिया गया था. आज देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती भी है जिसे देश में ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
11 नवंबर को हुई कुछ अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं :-
1809 - केरल में वेलुत्तम्पि ने ब्रिटिश आधिपत्य के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए लोगों से आह्वान करते हुए एक घोषणा की, जो ‘कुण्डरा घोषणा’ नाम से जानी जाती है.
1811 - कार्टाहेना कोलंबिया ने स्पेन से खुद को स्वतंत्र घोषित किया.
1888 - स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का सऊदी अरब में जन्म.
1888- प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी और राजनीतिज्ञ जे. बी. कृपलानी का हैदराबाद (सिंध) में जन्म.
1943- भारतीय परमाणु वैज्ञानिक अनिल काकोडकर का जन्म.
1982 - इजरायल के सैन्य मुख्यालय में गैस विस्फोट में 60 लोगों की मौत.
1982 - उमाकांत मालवीय, प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार का निधन.
1918 - पोलैंड स्वतंत्र देश घोषित.
1966 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान ‘जेमिनी-12’ प्रक्षेपित किया.
1973 - पहली अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी नयी दिल्ली में शुरू.
1975 - दक्षिण अफ्रीकी राज्य अंगोला को पुर्तगाल से आजादी मिली.
2004 - फलस्तीनी नेता एवं फलस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासिर अराफात का 75 साल की उम्र में निधन.
2008 - आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी एवं राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया का निधन.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.