भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास की हलचल, राजनीति की उथल पुथल, विज्ञान के आविष्कार, नवीन विश्व के निर्माण की प्रक्रिया और शिक्षा को नए मकाम पर ले जाने वाले ‘महामना’ से लेकर ‘पक्षी मानव’ से जुड़ी है आज की तारीख. 1969 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पार्टी के अनुशासन के उल्लंघन के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. वहीं, 12 नवम्बर 1946 की तारीख काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के निधन से भी जुड़ी हुई है.
इसके अलावा 11 नवम्बर को ‘राष्ट्रीय पक्षी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन 1896 में देश के सुप्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सालिम अली का जन्म हुआ था. वहीं, 1930 में आज ही के दिन संवैधानिक सुधारों पर चर्चा के लिए लंदन में पहले गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत भी हुई थी. इसमें भारतीय और ब्रिटिश प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था. इस तारीख की कुछ और प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं :
1781 - अंग्रेजों ने नागपट्टनम पर कब्जा किया.
1847 - ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंपसन ने बेहोशी की दवा के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयोग किया.
1918 - ऑस्ट्रिया एक गणतंत्र बना.
1936 - केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले.
1969 - प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस से निष्कासित किया गया.
1974 - दक्षिण अफ्रीका नस्लीय नीतियों के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा से निलंबित.
1984 - ब्रिटेन ने एक पाउंड का नोट बंद किया, सिक्के चालू किए.
1990 - जापान में सम्राट आकिहितो का परम्परानुसार राज्याभिषेक.
2001 - न्यूयॉर्क में अमेरिकी एयरलाइंस का विमान एयरबस ए-300 दुर्घटनाग्रस्त, 260 यात्रियों की मौत.
2008 - देश का पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान चंद्रयान-1 चन्द्रमा की अन्तिम कक्षा में स्थापित.
2009 - भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान को ‘वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड-2009’ से नवाजा गया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.