90 के दशक में भारत की सुंदरियों ने सौंदर्य जगत में जो तूफान मचाया था उसकी शुरुआत दरअसल 1966 में मुंबई की रीता फारिया ने की थी. 1945 में जन्मीं रीता भारतीय और एशियाई मूल की पहली महिला हैं जिन्होंने 1966 में विश्व सुंदरी का खिताब जीता. हालांकि उन्होंने सौंदर्य और ग्लैमर को अपना करियर नहीं बनाया और एक साल तक मॉडलिंग करने के बाद अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की और इसी को अपना करियर भी बनाया. करीब दो दशक के बाद 1998 में रीता एक बार फिर फैशन की दुनिया में वापस लौटीं और उन्होंने 1998 में फेमिना मिस इंडिया की जज की भूमिका निभाई. उन्हें मिस वर्ल्ड की निर्णायक बनने का अवसर भी मिला.
देश-दुनिया के इतिहास में 17 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :
1869 : भूमध्यसागर को लाल सागर से जोड़ने वाली सोएज नहर को दस साल के निर्माण कार्य के बाद नौवहन के लिए खोला गया.
1928 : लाठीचार्ज में घायल हुए लाला लाजपत राय ने दम तोड़ा.
1970 : सोवियत संघ ने अपना एक मानवरहित सुदूर नियंत्रित यान चंद्रमा की सतह पर उतारा.
1989 : चेकोस्लोवाकिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को पुलिस ने बेदर्दी से कुचला. हालांकि विरोध की इस आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और अंतत: देश की कम्युनिस्ट सरकार को इस्तीफा देना पड़ा.
1997 : मिस्र के उग्रवादियों ने लक्सर में टेंपल ऑफ हत्शेप्सुत देखने आए विदेशी पर्यटकों पर हमला करके 60 से ज्यादा लोगों की जान ले ली. बाद में पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया.
2008 : वैम्पायर के प्रेम पर आधारित स्टेफनी मियर की प्रसिद्ध उपन्यास श्रृंखला ट्विलाइट सागा पर बनी पहली फिल्म का लास एंजिल्स में प्रीमियर. इस श्रृंखला की फिल्मों को दुनियाभर में बेहद लोकप्रियता मिली.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.