वीडियो : चलती ट्रेन के नीचे आने के बाद एक साल की बच्ची बाल-बाल बची
यह घटना मथुरा स्टेशन की है
#WATCH: One-year-old girl escapes unhurt after a train runs over her at Mathura Railway station. pic.twitter.com/a3lleLhliE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 20, 2018
सोशल मीडिया पर आज दिल की धड़कन थामने वाला एक वीडियो कई लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्ची के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर जाती है और उसको एक खरोंच तक नहीं आती. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार यह घटना उत्तर-प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन की है.
खबर के अनुसार मंगलवार को विशाखापट्टनम की तरफ जाने वाली समता एक्सप्रेस से नीचे उतरते समय यह बच्ची अपनी मां के हाथ से फिसलकर प्लेटफॉर्म से नीचे पटरी के किनारे गिर गई थी. इस घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, लेकिन वे सब ट्रेन के गुजरने का इंतजार करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते थे. जब ट्रेन गुजर गई तो लोग यह देखकर हैरान थे और बहुत खुश भी कि बच्ची के शरीर पर एक खरोंच तक नहीं आई.
इस बच्ची का नाम साहिबा है. इसके पिता सोनू ने घटना के बारे में बताया है, ‘हम लोग ट्रेन से उतर रहे थे, तभी ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी. उस समय साहिबा मेरी पत्नी की गोद में थी, भीड़ के चलते हुई धक्का-मुक्की में साहिबा मेरी पत्नी के हाथ से फिसलकर पटरी पर गिर गई.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें