साल की हर तारीख की तरह आज की तारीख के साथ भी देश और विदेश की कई घटनाओं का इतिहास जुड़ा है. झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक...आज की तारीख के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इसके साथ भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से मंजूरी मिली.
देश दुनिया के इतिहास में 22 नवम्बर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-
1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्थापक थॉमस कुक का जन्म.
1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्मीबाई की सेना की मुख्य सदस्य झलकारी बाई का जन्म.
1986: ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस का जन्म.
1963: अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या आज ही के दिन की गई.
1997: डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं.
2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.