इतिहास में 25 नवंबर की तारीख स्वतंत्र भारत की एक बड़ी महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है. 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आख़िरी बैठक में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने समापन भाषण दिया था. इसमें उन्होंने नव निर्मित राष्ट्र के सामने आने वाली चुनौतियों का विस्तार से वर्णन करने के साथ ही बड़े संयमित शब्दों में उन चुनौतियों से निपटने के तरीके भी सुझाए थे.
यहां यह उल्लेखनीय है कि बाबा साहब ने उस समय जिन चुनौतियों को राष्ट्र निर्माण में बाधक करार दिया था, वे आज भी उतनी ही विकरालता के साथ देश के सामने मौजूद हैं. यह उनकी दूरदर्शिता ही थी कि वे संविधान सभा के आख़िरी भाषण में आर्थिक और सामाजिक गैर बराबरी के ख़ात्मे को राष्ट्रीय एजेंडे के रूप में सामने लाए.
इसके अलावा भारत में आज के दिन एक और भी दिलचस्प घटना घटी थी. 25 नवंबर को ही भारत में पहली बार टेलीफ़ोन की एसटीडी व्यवस्था का प्रयोग किया गया था. यह प्रयोग 1960 में उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ शहरों के बीच हुआ था.
देश और दुनिया के इतिहास में 25 नवंबर की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1866 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय का उद्घाटन.
1867- अल्फ्रेड नोबल ने डायनामाइट का पेटेंट कराया.
1948 : भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना.
1949 : संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने संविधान सभा में ऐतिहासिक भाषण दिया.
1952 : पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का जन्म. राजनीति में आने से पहले वह देश की क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में खासे लोकप्रिय हुए और देश को 1992 में विश्व कप में विजय दिलाई.
1975 : सूरीनाम को हालैंड से आजादी मिली.
1998 : पाकिस्तान ने अंधेरे में मार करने में सक्षम टैंक-भेदी प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.
2001 : पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पांच दिन की यात्रा पर भारत पहुंचीं.
2016 : क्यूबा के राजनेता फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की आयु में निधन. कास्रो को लातिन अमेरिका में कम्युनिस्ट क्रांति के प्रतीक के रूप में जाना जाता है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.