उत्तर-पूर्वी रेलवे (एनईआर) ने 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. गुरुवार को रेलवे के अधिकारी ने बताया कि धुंध और खराब मौसम के कारण ये ट्रेनें रद्द की गई हैं.
ख़बरों के मुताबिक रद्द की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बस्ती डिवीजन में चल रही आठ गाड़ियां भी इसमें शामिल हैं. इंडिया टुडे ने अपनी में रिपोर्ट में बताया है कि इन तमाम ट्रेनों का संचालन 13 दिसंबर- 2018 से 15 फरवरी-2019 तक के लिए बंद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने यह भी बताया है कि उत्तर-पूर्वी रेलवे ने 14 अन्य ट्रेनों के फेरे भी घटा दिए हैं.
रद्द की गईं कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं
गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस
आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
इलाहाबाद बस्ती एक्सप्रेस
बस्ती इलाहाबाद एक्सप्रेस
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें