दिसंबर महीने का 20वां दिन भी अन्य दिनों की तरह कई मायने में खास है. यूं तो इस दिन देश और दुनिया में कईं ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं, लेकिन भारत के परिदृश्य में युवाओं के लिए यह दिन बेहद खास है. क्योंकि 20 दिसंबर, 1988 में संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी.
इसके अलावा विदेश की बात करें तो साल 1924 में जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की जेल से रिहाई भी इसी दिन हुई थी. वहीं, 20 दिसंबर, 1971 में जनरल याह्या खां के पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने थे.
देश-दुनिया के इतिहास में 20 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:
1959 - भारतीय गेंदबाज जासु पटेल ने कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन देकर नौ विकेट लेकर इतिहास बनाया.
1973 - यूरोपीय देश स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री एडमिरल लुईस करेरो ब्लांको की मैड्रिड में एक कार बम हमले में मौत.
1990 - भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमले न करने पर सहमत हुए.
1999 - पुर्तगाल ने मकाउ क्षेत्र चीन को सौंपा.
2007 - पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.