सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में आज एक आत्मघाती कार धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए. यह हमला सुबह राष्ट्रपति निवास के पास किया गया. सोमालिया के सैन्य अधिकारी कर्नल अहमद मोहम्मद ने बताया कि इस धमाके में मारे गए लोगों में सैनिक और आम लोग दोनों शामिल हैं. इनमें सोमालिया के एक न्यूज चैनल में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार आविल दहीर का भी नाम सामने आ रहा है.
पीटीआई के मुताबिक एक और सैन्य अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने कहा कि हमलावर ने राजधानी मोगादिशू स्थित भारी सुरक्षा वाले राष्ट्रपति निवास के पीछे के द्वार के पास बनी सैन्य चौकी को निशाना बनाया था. वहीं, पुलिस ने कहा कि आज कामकाजी दिन होने के कारण सांसद और अन्य अधिकारी घटनास्थल के आसपास से गुजर रहे थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले धमाके के थोड़ी देर बाद ही घटनास्थल के पास दूसरे विस्फोट की आवाज भी सुनी गई जिससे राजधानी के ऊपर धुआं छा गया.
फिलहाल किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब चरमपंथी संगठन अक्सर राजधानी मोगादिशू को निशाना बनाता रहा है.
Breaking: 2nd explosion in the last hour has occurred in the city center of Mogadishu, Somalia. pic.twitter.com/r9Twhktwkg
— Jeffrey Porter (@JeffreyPorterPM) December 22, 2018
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें