मेघालय की एक कोयला खदान में करीब तीन हफ्तों से फंसे 13 खनिक कर्मियों को बचाने का काम अभी भी जारी है. इस बचाव अभियान में लगे लोगों को आज सुबह तीन खनिक कर्मचारियों के हेलमेट मिले. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इनकी तस्वीर शेयर की है. एक अन्य जानकारी के मुताबिक इन लोगों को बचाने के अभियान में आज भारतीय नौसेना भी शामिल होगी.
East Jaintia Hills in #Meghalaya: Operations to rescue 13 trapped miners underway for the 18th day. Three helmets have been recovered pic.twitter.com/ew4pElcNtg
— ANI (@ANI) December 29, 2018
खबर के मुताबिक शुक्रवार को नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से 15 गोताखोरों की टीम शनिवार को मेघालय के पूर्वी जयंतिया जिले के लुम्थारी गांव पहुंचेगी. ट्वीट में प्रवक्ता ने कहा, ‘यह टीम विशेष रूप से डाइविंग उपकरण ले जा रही है. इसमें पानी के अंदर खोज करने में रिमोट संचालित वाहन शामिल हैं.’
उधर, इस बचाव अभियान के लिए पंप निर्माता कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड और कोल इंडिया ने शुक्रवार को 18 हाई पावर पंप रवाना किए हैं. खबरों के मुताबिक इनमें से दस पंपों को वायुसेना की मदद से खदान वाली जगह पर पहुंचाया गया है. इस बीच मिली एक और जानकारी के मुताबिक ओडिशा दमकल सेवा की 20 सदस्यीय टीम उपकरणों के साथ शुक्रवार को ही मेघालय के लिए रवाना हो गई. इनमें हाई पावर पंप और तलाशी व बचाव अभियान में मददगार कई हाई टेक उपकरण व गैजेट शामिल हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें