भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें गलत साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग स्टाइल पहली बार देखा तो उन्हें लगा था वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाएंगे. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल देव का कहना था, ‘मैंने जब जसप्रीत बुमराह को पहली बार देखा था तो मैंने सोचा कि वे ऐसे गेंदबाजी ऐक्शन से ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन वे सफल रहे हैं. वे कमाल के गेंदबाज साबित हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं.’
कपिल देव 37 साल पहले मेलबर्न में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे थे. तब उन्होंने दूसरी पारी में मात्र 28 रन देते हुए पांच विकेट लिए थे. मेलबर्न में नौ विके लेने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे कमाल हैं, छोटा रन-अप होने के बावजूद वे 140 के ऊपर की गति से गेंदबाजी कर लते हैं. उनके पास विशेष कंधे हैं.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें