सरकार ने देश में होने वाले सड़क हादसों को लेकर चिंताजनक जानकारी दी है. उसने आज कहा कि 2015-2017 के दौरान देश में सड़क हादसों में करीब 4.45 लाख लोगों की मौत हो गई और 14.65 लाख लोग घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आज लोकसभा में राकेश सिंह ने सरकार से सवाल किया था. इसके जवाब में सड़क परिवहन राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2015 में पांच लाख से अधिक हादसे हुए जिनमें एक लाख 46,133 लोगों की मौत हो गई और पांच लाख 279 लोग घायल हुए. वहीं, 2016 में चार लाख 80,652 सड़क हादसे हुए. इनमें एक लाख 50,785 लोगों की मौत हो गई और चार लाख 94,624 लोग घायल हुए. मांडविया ने 2017 के सड़क हादसों की जानकारी देते हुए बताया कि उस साल देश में चार लाख 64,910 सड़क हादसे हुए. इनमें एक लाख 47,913 लोगों की मौत हो गई और चार लाख 70,975 लोग घायल हो गए.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.