मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में एक अवैध कोयला खदान में कई दिनों से फंसे 15 मजदूरों में से एक का शव मिला है. खबर के मुताबिक आज बचाव अभियान के दौरान नौसेना के गोताखोरों को गहरे पानी में मजदूर का शव मिला.
#Meghalaya: Indian Navy Divers detected the body of a miner trapped in a rat-hole mine in East Jaintia Hills.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 17, 2019
Pic: @indiannavy pic.twitter.com/XZX2HXUgnA
पीटीआई के मुताबिक नौसेना के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘नौसेना के गोताखोरों ने एक ‘रैट होल’ खदान में करीब 210 फुट भीतर और 160 फुट गहराई में पानी के नीचे आरओवी का इस्तेमाल करके एक शव का पता लगाया है.’ अधिकारियों ने बताया कि शव को खदान के मुहाने तक लाया गया है. उसे चिकित्सकों की निगरानी में बाहर निकाला जाएगा. उधर, जिला प्राधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा है.
उल्लेखनीय है कि बीती 13 दिसंबर को जिले के लुमथारी गांव की इस 370 फुट गहरी कोयला खदान की सुरंगों में पास की लितेन नदी का पानी भर गया था. उस समय खदान में 15 खनिक व मजदूर काम कर रहे थे जो अचानक पानी भरने की वजह से वहां फंस गए थे. तब से उनके बचाव अभियान में कई एजेंसियां लगी हुई हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें