30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राष्ट्रपिता की अंतिम यात्रा से जुड़ा एक दुर्लभ वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है. इसमें महात्मा गांधी की पार्थिव देह से लेकर उनके अंतिम संस्कार तक उस दिन की तमाम महत्वपूर्ण झलकियां मौजूद हैं. वीडियो में पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और सरदार बलदेव सिंह जैसी तमाम शख्सियतें दिखती हैं. साथ ही, महात्मा गांधी की शवयात्रा के रास्ते में दोनों तरफ लाखों लोगों का हुजूम भी नजर आता है. यह वीडियो ब्रिटिश पाथे का है जिसके विशाल भंडार में 20वीं सदी की लगभग सभी अहम घटनाओं का रिकॉर्ड मौजूद है.

Play