इतिहास में 12 फरवरी का दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा है. 1948 में इसी दिन उनकी अस्थियों को इलाहाबाद में गंगा नदी सहित कई पवित्र सरोवरों में प्रवाहित किया गया था. इससे 13 दिन पहले, यानी 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या कर दी थी. उनकी मृत्यु के 13वें दिन एक कलश को इलाहाबाद में गंगा नदी में प्रवाहित किया गया. इस मौके पर दस लाख से अधिक लोगों ने नम आंखों से साबरमती के संत को अंतिम विदाई दी थी.
देश-दुनिया के इतिहास में 12 फरवरी की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1809 : ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन का जन्म.
1809 : अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म.
1818 : चिली ने स्पेन से आजादी की औपचारिक घोषणा की.
1922 : महात्मा गांधी ने कांग्रेस कार्यकारिणी समिति को असहयोग आंदोलन को समाप्त करने के लिए राजी किया.
1994 : चोरों ने नार्वे के महान चित्रकार एडवर्ड मंक की विश्वप्रसिद्ध रचना ‘द स्क्रीम’ को चुरा लिया. बाद में इस कृति को बरामद कर लिया गया.
1996 : फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात को गाजा में फिलिस्तीन के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई.
2002 : ईरान के एक विमान के खुर्रमबाद हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 119 लोगों की मौत हुई.
2002 : पाकिस्तान के अधिकारियों ने अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण के संदेह में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अहमद उमर शेख को गिरफ्तार किया.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.