जम्मू-कश्मीर में एक स्कूल में धमाके की खबर है. स्क्रोल डॉट इन के मुताबिक पुलवामा के एक निजी स्कूल में हुए इस धमाके में 12 छात्र घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को श्रीनगर के एक अन्य अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. इस घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस के अधिकारियों पर पथराव की खबरें भी मिली हैं.
Jammu and Kashmir: Explosion in a school in Pulwama. Injured students shifted to hospital. More details awaited pic.twitter.com/TFB550vvlR
— ANI (@ANI) February 13, 2019
इधर, इस स्कूल के एक शिक्षक जावेद अहमद के मुताबिक जब यह धमाका हुआ तो वे बच्चों को पढ़ा रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में घायल होने वाले बच्चे नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र हैं. इस बीच स्थानीय अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉक्टर वाहिद ने कहा है कि हादसे में 14 छात्रों को मामूली चोटें आईं है, लेकिन तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें विशेष इलाज के लिए श्रीनगर भेजा गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें