ब्रिटेन में 18 महीने के अभियान के बाद स्कर्ट पहने महिला की इच्छा के बिना उसकी तस्वीर लेना अब एक अपराध बन गया है. पीटीआई के मुताबिक इस अपराध से जुड़े विधेयक को बुधवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मंजूरी मिली जिसके बाद यह कानून में तब्दील हो गया.
इस कानून के तहत अब इस तरह का अपराध करने वाले को दो साल के कारावास की सजा होगी और उसका नाम देश के यौन अपराध के दोषियों में जोड़ा जाएगा.
Very pleased to see the degrading practice of upskirting become a criminal offence after the tireless work of victims and campaigners. #UpskirtingLaw pic.twitter.com/puS2TwCKjZ
— Theresa May (@theresa_may) February 12, 2019
इस कानून की मांग को लेकर ‘अपस्कर्टिंग’ (स्कर्ट पहनी महिला की आपत्तिजनक तस्वीर लेना) की पीड़ित गिना मार्टिन के नेतृत्व में 18 महीने तक अभियान चला था. इस अभियान को ब्रिटेन में भारी समर्थन मिला था जिसके बाद सरकार ने इस कानून को लेकर गंभीरता से काम शुरू किया था.
इस कानून के बनने से पहले तक इस तरह की तस्वीर लेने वाले के खिलाफ ‘सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ कृत्य’ के तहत मुकदमा चलाया जाता था. लेकिन अब इस तरह के कृत्यों के लिए स्पष्ट कानूनी प्रावधान लागू हो गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें