इतिहास में पांच मार्च का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण दिन से जुड़ा है. 1931 में आज ही के दिन महात्मा गांधी और तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन के बीच एक राजनीतिक समझौते के तहत सविनय अवज्ञान आंदोलन समाप्त कर दिया गया था. इस समझौते को गांधी-इरविन समझौता कहा जाता है.
इसके तहत दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी. जैसे हिंसा पैदा करने के मामलों में दोषी न ठहराए गए राजनीतिक कैदियों की तुरंत रिहाई, तटों के किनारे स्थित गांवों को नमक बनाने का अधिकार, सत्याग्रहियों की जब्त की गई संपत्तियों को वापस करना, विदेशी कपड़ों और शराब की दुकानों पर शांतिपूर्ण ढंग से रोक लगाने की अनुमति, कांग्रेस पर लगे प्रतिबंधों को हटाना और सभी जारी किए गए अध्यादेश वापस लेना. इनके बदले कांग्रेस सविनय अवज्ञा आंदोलन समाप्त करने और द्वितीय गोल मेज सम्मेलन में भाग लेने पर सहमत हुई.
देश-दुनिया के इतिहास में पांच मार्च की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1046 : नासिर खुसरो ने अपने मध्यपूर्व सफर का आगाज किया और छह साल की इस यात्रा के बाद उन्होंने ‘सफरनामा’ की रचना की. इसे आज भी फारसी भाषा की श्रेष्ठतम कृतियों में गिना जाता है.
1699 : महाराजा जय सिंह द्वितीय अम्बर के सिंहासन पर बैठे.
1783 : जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना.
1953 : सोवियत संघ के जाने-माने नेता जॉसेफ स्टालिन के निधन की अफवाह दुनिया भर में फैल गई. एक दिन बाद उनकी मौत की पुष्टि की गई.
1958 : अमेरिका द्वारा फ्लोरिडा के केप केनवरा से छोड़ा गया सैन्य उपग्रह 2 एक्सप्लोरर पृथ्वी के वातावरण में वापस लौट आया और टुकड़े-टुकड़े हो गया.
1966 : जापान के माउंट फूजी में ब्रिटिश ओवरसीज एयरवेज कॉरपोरेशन का एक बोइंग 707 प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 124 लोगों की मौत हो गई.
1970 : परमाणु अप्रसार संधि को लागू किया गया. 24 नवंबर, 1969 को इस संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे और इसे 45 देशों ने अनुमोदित किया था.
1987 : इक्वाडोर में एक के बाद एक कई भूकंपों से पूरे देश में भारी तबाही. सड़कें और पुल टूट गए और तेल की प्रमुख पाइपलाइन फट गई. भूस्खलन से गांव के गांव बह गए. करीब 2000 लोगों के मरने का अंदेशा, 75,000 से ज्यादा घायल हुए.
1993 : कनाडा के फर्राटा धावक बेन जॉनसन पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण एथलेटिक्स में भाग लेने पर जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया।.
1998 : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बम विस्फोट में करीब 32 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा घायल. हमले में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम का हाथ होने का अंदेशा.
2010 : इसरो द्वारा विकसित तीन टन की भार वहन क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट का आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफल परीक्षण.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.