गोवा में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भाजपानीत गठबंधन अगले मुख्यमंत्री को लेकर अभी किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाया है. रविवार को मनोहर पर्रिकर का पणजी के पास उनके निजी आवास पर रविवार शाम निधन हो गया. वे पिछले एक साल से अग्नाशय संबंधी कैंसर से जूझ रहे थे.
पीटीआई के मुताबिक भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि देर रात यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी राज्य में भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी दलों के बीच कोई आम सहमति हासिल नहीं कर सके. हालांकि इस संबंध में गडकरी की टिप्पणी नहीं मिल पाई है. लोबो ने कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदीन धवलीकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जिससे बातचीत में गतिरोध पैदा हो गया है.
लोबो ने रातभर चली बैठक के बाद एक होटल में पत्रकारों से कहा, ‘सुदीन धवलीकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जबकि भाजपा चाहती है कि गठबंधन का नेता उसके खेमे का होना चाहिए. हम किसी भी फैसले पर नहीं पहुंच पाए.’ उन्होंने कहा कि इस संकट का समाधान बाद में आज दिन में निकलने की उम्मीद है. लोबो ने कहा कि भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए विश्वजीत राणे और प्रमोद सावंत के नाम सुझाए हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.