भारत और बांग्लादेश के बीच 1972 में शिखर वार्ता हुई थी. इस वार्ता के अंत में दोनों देशों ने मैत्री एवं शांति संधि पर हस्ताक्षर किए थे. इस लिहाज से 19 मार्च का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन इस संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसके साथ ही भारत का उस समय के सबसे नए देश बांग्लादेश के साथ आपसी सहयोग का एक नया युग प्रारंभ हुआ.
शांति और सहयोग की आधारशिला पर हुई मैत्री संधि में जिन साझे मूल्यों का उल्लेख किया गया, उनमें उपनिवेशवाद की आलोचना और गुटनिरपेक्षता जैसी बातें शामिल थीं. दोनों देशों ने एक दूसरे को यह वादा भी किया कि वे कला, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे.
देश-दुनिया के इतिहास में 19 मार्च को दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1279 : मंगोलों ने चीन के सांग वंश का अंत किया.
1571 : स्पेनी सैन्य टुकड़ियों ने मनीला पर कब्जा किया.
1920 : अमेरिकी सीनेट ने वर्साय की संधि को खारिज किया.
1965 : इंडोनेशिया ने सभी विदेशी तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया.
1982 : प्रसिद्ध भारतीय स्वाधीनता सेनानी जेबी कृपलानी का निधन.
1998 : प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता एवं केरल के प्रथम मुख्यमंत्री ईएमएस नम्बूदिरीपाद का निधन.
1998 : अटल बिहारी वाजपेयी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.
1990 : विश्व की आईआईएचएफ अनुमोदित पहली महिला आइस हॉकी का आयोजन.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.