भगौड़े आर्थिक अपराधी नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी की खबर आज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और इसके चलते ट्विटर पर #NiravModi ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल हुआ है. फेसबुक और ट्विटर पर भाजपा समर्थकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने इस खबर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. ईशकरण सिंह भंडारी का एक दिलचस्प ट्वीट है, ‘नीरव मोदी अब जेल में है. चौकीदार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना काम कर रहा है.’

चूंकि नीरव मोदी नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कार्यकाल में ही देश से भागा था सो यहां विरोधियों ने इस हवाले से सरकार और भाजपा समर्थकों को घेरा है. सुयश सुप्रभ ने फेसबुक पर लिखा है, ‘(भाजपा समर्थको) भावुक मत होइए. नीरव मोदी को लंदन कोर्ट ने जेल भेजा है. आपके चौकीदार ने तो उसे दुनिया घूमने के लिए भेज दिया था.’
इस खबर के बहाने यहां भारत का दूसरा भगोड़ा अपराधी विजय माल्या भी चर्चा में है. माल्या लंदन में ही रह रहा है और उसका प्रत्यर्पण होना अभी बाकी है. इसका जिक्र करते हुए पत्रकार सुमंत रमन ने टिप्पणी की है, ‘जो लोग नीरव मोदी की गिरफ्तारी से उत्साहित हो रहे हैं, मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि वहां विजय माल्या को अक्टूबर, 2017 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 18 महीने बाद भी उसे भारत नहीं लाया जा सका है.’
सोशल मीडिया पर नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर आई कुछ और टिप्पणियां :
नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद विजय माल्या की प्रतिक्रिया :
Vijay Mallya's reaction after #NiravModi 's arrest. pic.twitter.com/0Q8GzzkMHw
— Jagrati Yadav (@JagratiYadav3) March 20, 2019
अगर सरकार नीरव मोदी के देश से भागने के लिए जिम्मेदार थी तो उसकी गिरफ्तारी का श्रेय भी उसे मिलना चाहिए. और अगर सरकार यह श्रेय लेना चाहती है तो उसे मोदी के भागने की जवाबदेही भी लेनी चाहिए.
नीरव मोदी को पकड़ने वाली एजेंसियों से स्टेट बैंक (जिसका विजय माल्या पर सबसे ज्यादा कर्जा है)
SBI to Indian authorities involved in arresting #NiravModi pic.twitter.com/FJ4bQPUuKZ
— SwatKat💃 (@swatic12) March 20, 2019
यह देखना बड़ा ही दिलचस्प है कि भाजपा नीरव मोदी की गिरफ्तारी का श्रेय प्रधानमंत्री को देने के लिए कितनी उत्साहित है. लेकिन वह इस तथ्य की पूरी तरह अनदेखी कर रही है कि लंदन के टेलीग्राफ अखबार और उसके पत्रकार ने नीरव मोदी को खोजा था, न कि प्रधानमंत्री और उनकी एजेंसियों ने.
चौकीदार को नीरव मोदी से जुड़े बस एक सवाल का जवाब देने की जरूरत है. सरकार ने 2018 की शुरुआत में नीरव मोदी के पासपोर्ट का निलंबन कैसे रद्द कर दिया था... और इस तरह उसे दूसरे देशों में घूमने की आजादी मिल गई.
नीरव मोदी की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद विजय माल्या :
Vijay Mallya after hearing Nirav Modi got arrested:#NiravArrested #NiravModi pic.twitter.com/ozDKrkv2c0
— 🔅 (@Kashyap_ocean) March 20, 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें