इतिहास में 28 मार्च का दिन खेल जगत की दो बड़ी घटनाओं से जुड़ा है. 19 साल पहले आज ही के दिन कपिल देव का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटा था. वहीं, साइना नेहवाल बैडमिंटन के विश्व वरीयता क्रम में पहले नंबर की खिलाड़ी बन गई थीं.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श ने 28 मार्च, 2000 को जिम्बाब्वे के खिलाफ सबीना पार्क में खेले गए मैच में अपने टेस्ट विकेट के खाते में 435वां विकेट जोड़ कर कपिल देव का 434 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था. कपिल ने आठ फरवरी, 1994 को 432वां विकेट लेकर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. वॉल्श ने 2005 में संन्यास लेने से पहले 519 विकेट का पहाड़ खड़ा किया.
वहीं, साइना नेहवाल ने 28 मार्च, 2015 को इंडिया ओपन प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिंटन वरीयता क्रम में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया. वे यह दर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं. पुरुष वर्ग में प्रकाश पादुकोण यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
देश-दुनिया के इतिहास में 28 मार्च की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1930 : तुर्की में यूरोपीय मॉडल को अपनाते हुए आधुनिकीकरण की हवा चली. उद्योगों के विकास के बीच राजधानी अंगोरा को अंकारा और प्रमुख शहर कॉन्सटानिनोपल को इस्तांबुल नाम दिया गया.
1965 : मार्टिन लूथर किंग ने अश्वेत अमेरिकियों के लिए समान अधिकारों की मांग करते हुए और उनकी समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अलाबामा की राजधानी मांटगुमरी में विशाल मार्च निकाला.
1979 : अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया के थ्री माइल आइलैंड परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी विकिरण हुआ. समय रहते उचित कदम उठाने से बड़ा हादसा टला.
2005 : इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही.
2006 : अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर में स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद किया.
2007 : अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना वापसी को मंजूरी प्रदान की.
2011: देश में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी (1411 से 1706) दर्ज की गई.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.