अपने चुटीले बयानों के लिए मशहूर कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी अगुवाई वाली सरकार को लेकर एक बार फिर ऐसे ही बयान दिए हैं. उन्होंने कहा है, ‘देश के लोगों के पेट खाली हैं और उनसे योग करवाया जा रहा है. जेबें खाली हैं और उनका बैंक खाता खुलवाया जा रहा है.’ खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने यह बात गुजरात के अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहीं.
#WATCH Punjab Minister Navjot Singh Sidhu in Ahmedabad, Gujarat: Arrey Narendra Modi yeh rashtrabhakti hai tumhari ki pet khali hai aur yoga karaya ja raha hai, Baba Ramdev hi bana do sabko. Pet khali hai yoga karaya ja raha hai aur jeb khali hai khaata khulvaya ja raha hai. pic.twitter.com/RoIdbamkwN
— ANI (@ANI) April 17, 2019
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में बिठाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव है. उन्होंने आगे कहा कि आज चीन समुद्र के नीचे रेलवे लाइन बना रहा है, अमेरिका मंगल पर जीवन की खोज कर रहा है. जापान रोबोट आर्मी बना रहा है जबकि भारत में लोगों को चौकीदार बनाया जा रहा है.
इस मौके पर सिद्धू ने नवंबर 2016 में किए गए सरकार के नोटबंदी के फैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने एक सौ डॉलर तो ब्रिटेन ने 50 पाउंड का नोट जारी किया. वहीं भारत सरकार ने 500 और एक हजार रुपये के नोट बंद करके दो हजार रुपये का नोट जारी कर दिया. यह काम उन लोगों ने किया जो राष्ट्रवाद की बात करते हैं.’
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले इसी मंगलवार को बिहार के कटिहार में भी एक चुनावी रैली को संबोधित की थी. उस दौरान उन्होंने मुसलमान वोटरों से ‘महागठबंधन’ के प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. साथ ही उस इलाके में अल्पसंख्यक मुस्लिमों को बहुसंख्यक भी बताया था. उनके उस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से उसकी शिकायत भी की थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें