कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के सभी मीडिया-सोशल मीडिया समूह भी छोड़ दिए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से भी पार्टी का अपना पदनाम हटा दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है. सूत्र बताते हैं कि प्रियंका चतुर्वेदी इस वक़्त शिव सेना के संपर्क में हैं. उन्हें वहां कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. प्रियंका ने दो दिन पहले ही कांग्रेस नेतृत्व के सामने अपना असंतोष व्यक्त किया था. वे इस बात पर नाराज़ थीं कि उत्तर प्रदेश की पार्टी इकाई ने उन आठ कार्यकर्ताओं को फिर नियुक्ति दे दी है जिन्होंने मथुरा में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. इन आठ पार्टी नेताओं को उन्होंने ‘गुंडे-मवाली’ कहा था.
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘इस बात पर गहरा दुख है कि गुंडे-मवाली सरीख़े नेताओं को उन पार्टी कार्यकर्ताओं पर तरज़ीह दी गई जिन्होंने संगठन को अपना खून-पसीना दिया. बीते कुछ दिनों में इस तरह की और भी घटनाएं हुईं, जिनसे मैं अब आश्वस्त हो चुकी हूं कि पार्टी को मेरी सेवाओं की ज़रूरत नहीं है. इसलिए यहां से मेरे लिए आगे का रास्ता ख़त्म होता है.’
ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों मथुरा की प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी. इन सभी को पार्टी ने निलंबित कर दिया था. लेकिन बताया जाता है कि हाल ही में इन आठों नेताओं को फिर उनके पदों पर बहाल कर दिया गया. बताया जाता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफ़ारिश पर इन नेताओं को बहाल किया गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें
Respond to this article with a post
Share your perspective on this article with a post on ScrollStack, and send it to your followers.