पंडित जवाहरलाल नेहरू की 55वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को सोशल मीडिया में उन्हें खूब याद किया गया है. देश के कई दिग्गज नेताओं और जानी-मानी शख्सियतों के साथ आम लोगों ने भी यहां नेहरू को श्रद्धांजलि दी है और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान का जिक्र किया है. इस बीच यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के पहले प्रधानमंत्री को याद करते हुए एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. हम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हैं.’

बीते लोकसभा चुनाव में और उससे पहले भी नरेंद्र मोदी नेहरू पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को घेरते रहे हैं. यही वजह है कि आज उनका यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. एक यूजर ने लिखा है, ‘पांच सालों तक अपनी गलतियां नेहरू जी की आड़ में छुपाने वालों से ऐसी उम्मीद नहीं थी.’ वहीं अनिल कुमार ने चुटकी ली है, ‘लेकिन नेहरू जी ने तो कुछ नहीं किया... पांच साल में आपको बहुत तंग किया और आपको काम भी नहीं करने रहे थे!’
नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के हवाले से सोशल मीडिया में आई कुछ और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं :
पीएम मोदी ने नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया है. सच्ची बहुत काम आ रहे हैं.
मोदी जी ने जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. नेहरू ने मोदी जी को पांच साल तक काम नहीं करने दिया इस लिहाज से यह श्रद्धांजलि उनकी उदारता ही कही जाएगी.
जब उसने नेहरू से कहा कि मोदी देश में उनके योगदान की तारीफ कर रहे हैं :
When she told Nehru that Modi is praising his contributions towards the nation #JawaharlalNehru pic.twitter.com/Sp1m8AkB2U
— Gabbbar (@GabbbarSingh) May 27, 2019
चाचा नेहरू, आज अपनी पुण्यतिथि पर वादा कीजिये कि इस बार आप ‘मोदी सरकार’ के काम करने में बाधा नहीं बनेंगे.
क्लाउडी...| @Vishj05
यह अच्छा हुआ कि नेहरू की पुण्यतिथि चुनावों के बीच नहीं पड़ी. तब मोदी राष्ट्रनिर्माण के लिए उनके योगदान को याद करने के बजाय उन्हें दोष देते दिखाई देते.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | सत्याग्रह एप डाउनलोड करें